Kolkata Rape Murder Case karnataka Government issue safety guidelines soon for doctors
Karnataka: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. देश के कई राज्यों में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग उठने लगी है. कई राज्यों ने जहां कोलकाता की घटना की निंदा की वहीं सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है.
इस क्रम में कर्नाटक सरकार ने चिकित्सा पेशेवरों और विशेष रूप से महिला डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार (23 अगस्त) को एक बैठक की. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में कर्नाटक सरकार ने सभी हितधारकों और महिला डॉक्टरों से इनपुट मांगकर सुरक्षा पर दिशानिर्देश तैयार करने का फैसला किया है.
कर्नाटक सरकार हुई सख्त
रिपोर्ट के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने डॉक्टरों की सुरक्षा के संबंध में तत्काल और व्यापक दिशानिर्देश तैयार करने का आदेश दिया है. बताया गया कि चिकित्सा शिक्षा निदेशक (डीएमई) डॉ. सुजाता राठौड़ को ये आदेश दिया गया है.
इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश भी दिए गए हैं. शरण प्रकाश पाटिल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जल्द ही सुरक्षा के संबंध में दिशानिर्देश और सलाह को जारी किया जाएगा. सलाह और दिशानिर्देश, डॉक्टरों के ग्रुपों से मिले फीडबैक और उनके सुझावों पर आधारित होने की भी बात कही गई है.’
‘सभी अस्पतालों पर लागू होंगे दिशानिर्देश’
मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही जारी होने वाले दिशानिर्देश सरकारी और प्राइवेट मेडिकल इंस्टीट्यूट, दोनों पर ही लागू किए जाएंगे. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर डॉ. पाटिल ने कहा कि चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वो बोले कि हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि उनकी सुरक्षा के सभी उपायों को जल्द से जल्द अमल में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ABP Operation RG Kar: ‘डेडबॉडी का गलत इस्तेमाल, आवाज उठाने पर ट्रांसफर…’, कोलकाता रेप-मर्डर केस में 10 बड़े खुलासे