Kolkata Rape Murder Case Junior doctors angry with Mamata Banerjee for deciding number of representatives wese bengal Governor CV Ananda Bose met the mother father of victim
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर देशभर में आक्रोश हैं. जूनियर डॉक्टरों के साथ कई अन्य लोग भी विरोध प्रदर्शन करते हुए इस घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है.
जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल भी जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस दौरान अग्निमित्रा पॉल ने मंच से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा.
क्यों नाखुश हैं जूनियर डॉक्टर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य भवन के बाहर जूनियर डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी है. जूनियर डॉक्टर, सरकार के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन अधिकारियों ने प्रतिनिधियों की जो संख्या तय की है, उससे वो नाखुश हैं.’ बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने के आदेश पर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने खुशी जताई थी और कहा, ‘मैं डॉक्टरों से बात करने के लिए तैयार हूं. अगर वो चाहें तो उनके प्रतिनिधि या उनका समूह मुझसे बात कर सकता है.’
पीड़िता के माता-पिता से मिले राज्यपाल
मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कांड की पीड़िता के माता-पिता से बातचीत की है. खबर है कि पीड़िता के माता-पिता ने राज्यपाल से इस मामले में जल्द न्याय और दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की की मांग की है. वहीं राज्यपाल की ओर से उन्हें आश्वासन भी दिया गया है.
जांच समिति की होगी बैठक
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बुधवार (11 सितंबर) दोपहर जांच समिति की बैठक होनी है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर ने मंगलवार (10 सितंबर) रात पांच छात्रों को सस्पेंड कर दिया जिसकी जानकारी विपक्षी दलों ने देते हुए आरोप लगाया कि बंगाल में अराजकता जारी है.
डॉक्टर बिरुपाखा बिस्वास पर आरोप
निलंबित डॉक्टर बिरुपाखा बिस्वास पर मुर्शिदाबाद के एक परिवार को मेडिकल कोर्स में प्रवेश दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,युवक के पिता ने कहा कि डॉक्टर बिरुपाखा बिस्वास को उन्होंने आठ लाख रुपये दिए थे और इस मामले की शिकायत जालंगी थाने में दर्ज कराई थी.