News

Kolkata Rape Murder Case CM Mamata Banerjee demand CBI to hanging of culprits by August 18


Kolkata Rape-Murder Case: हर गुजरते दिन का साथ कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का मामला गरमाता जा रहा है. जहां बीजेपी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है वहीं ममता बनर्जी भी विपक्ष के वार पर लगातार पलटवार कर रही हैं.

इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 18 अगस्त तक इस मामले के दोषियों को फांसी देने की मांग कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपे जाने के फैसले का स्वागत किया. बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है. 

क्या बोलीं ममता बनर्जी?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार (14 अगस्त) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जल्द से जल्द लकाता बलात्कार और हत्या मामले को सुलझाने का आग्रह किया. इसके साथ ही उन्होंने रविवार (18 अगस्त) तक दोषियों को फांसी दिए जाने की भी मांग कर दी. अहम ये है सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि इस मामले में राज्य पुलिस ने 90 प्रतिशत जांच को पूरा कर लिया है. 

ममता बनर्जी का पलटवार

राजनीतिक दल लगातार इस मामले के सामने आने के बाद ममता बनर्जी और राज्य सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं अब ममता बनर्जी ने उन पर निशाना साध रहे राजनीतिक दलों पर वार किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं और उसके बावजूद भी दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है. 

‘पश्चिम बंगाल को गाली न दें’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक दलों से कहा, ‘आप लोग मुझे गाली दे सकते हैं और ऐसा करने के लिए आप पूरी तरह से स्वतंत्र भी हैं लेकिन पश्चिम बंगाल को गाली मत दीजिए.’ इस घटना के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद ममता बनर्जी ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीबीआई को पूरा सहयोग देगी ताकि ये मामला जल्द सुलझ सके.

ये भी पढ़ें: 6000 विशेष मेहमान, विकसित भारत @2047 की थीम… जानें 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के कार्यक्रम की हर डिटेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *