Kolkata Rape Murder Case CBI Officer Seema Pahuja called for Investigation she also resolved Hathras case
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद इसकी जांच को लेकर लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. इस बीच ट्रेनी डॉक्टर के रेप एंड मर्डर की जांच के लिए सीबीआई की सबसे तेजतर्रार अधिकारी ASP सीमा पाहुजा को बुलाया गया है.
इस घटना की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई ने सीमा पाहुजा को नियुक्त किया है. बता दें कि ये वही सीमा पाहुजा हैं जो अपराधों की गुत्थी को चुटकियों में सुलझा देती हैं. इससे पहले उन्होंने शिमला की गुड़िया के रेप और मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए पहली बार सबसे अलग तरह की साइंटिफिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था.
हाथरस गैंगरेप मामला भी सुलझाया
सीबीआई की सबसे तेजतर्रार अधिकारी ASP सीमा पाहुजा ने हाथरस केस को भी साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर अंजाम तक पहुंचाया था. एडिशनल एसपी सीमा पाहुजा को 2007 से 2018 के बीच बेहतरीन जांच के लिए दो बार गोल्ड मेडल भी मिल चुका है.
- गाजियाबाद की सीबीआई यूनिट में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACP) में डीएसपी पद पर तैनात हैं सीमा पाहुजा
- तेज तर्रार महिला अधिकारी को बेहतर काम के लिए मिल चुके हैं कई सम्मान जिनमें पुलिस पदक भी हैं शामिल
- कई वर्षों तक सीबीआई की स्पेशल क्राइम यूनिट-1 में दे चुकी हैं अपनी सेवाएं
- हाथरस गैंगरेप मामले की जांच कर रही 15 सदस्यीय टीम में शामिल रही थीं सीमा पाहुजा
- छवि सख्त और ईमानदार होने की वजह से ऐसे मामले सौंपे जाते हैं जो बेहद पेचीदा हों
- राजनीतिक दखल की आशंका वाले मामलों की कमान भी सीमा पाहुजा को ही सौंपी जाती है
- हिमाचल प्रदेश का चर्चित गुड़िया मामला और हाथरस मामले को सुलझाने के बाद चर्चा में आईं
सीमा पाहुजा के जांच टीम में शामिल होने से उम्मीद लगने लगी है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल और अस्पताल का ये मामला भी जल्द ही सुलझ जाएगा. वहीं सीबीआई की एक टीम कॉलेज के अलग-अलग कोनों की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी AIIMS दिल्ली में भर्ती, ICU में किया गया शिफ्ट