News

Kolkata rape murder case BJP MP Bansuri Swaraj targeted West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee


Kolkata rape-murder case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले पर भारतीय जनता पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है. बीजेपी नेता कह रहे हैं कि इस दुखद घटना की जिम्मेदारी लेते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए. 

इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सोमवार (19 अगस्त) को बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में जो हुआ वो बहुत ही ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है.’

सीएम ममता बनर्जी को घेरा

बांसुरी स्वराज बोलीं, ‘ममता बनर्जी खुद एक महिला मुख्यमंत्री हैं. कितनी शर्मसार करने वाली बात है कि वो वहां की गृह मंत्री और स्वास्थ्य भी हैं उसके बावजूद ऐसा दुष्कर्म एक महिला डॉक्टर के साथ होता है तो वो देख कर रूह कांप जाती है. वो जब मार्च निकालती है तो मैं पूछना चाहती है कि वो किससे न्याय की मांग कर रहीं हैं?’

संबित पात्रा ने भी साधा था निशाना

बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ममता बनर्जी के मार्च निकालने पर सवाल उठाते हुए उन पर कई आरोप लगाए थे. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मार्च निकालकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन जनता जनार्दन सारे सच को बहुत अच्छे से जानती है.’

‘इस सरकार को जाना चाहिए’

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, ‘मैं वकीलों, डॉक्टरों, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, छात्रों को आश्वस्त करता हूं कि अगर वे चाहें तो कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए भाजपा उनके साथ खड़ी है. डरे नहीं, अपनी आवाज उठाएं. हर किसी की आवाज उठनी चाहिए और इस सरकार को जाना चाहिए. हम अदालत जाएंगे और कानूनी अनुमति लेने के बाद हम विरोध करेंगे.’

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: ममता के मंत्री ने दिया ‘उंगली तोड़ने’ वाला बयान, BJP बोली- कितनों के साथ करेंगे ऐसा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *