News

Kolkata Rape Murder Case BJP Leader Sambita Patra made serious allegations against West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee


Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला हर गुजरते दिन के साथ तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना पर बीजेपी पूरी तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस घटना के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

संबित पात्रा ने कहा, ‘पेशे से मैं एक डॉक्टर भी हूं और आज अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर डॉक्टर कम्यूनिटी के साथ मजबूती के साथ खड़ा हूं. जो चिकित्सक होता है वो अपना पूरा जीवन इस देश की सेवा के लिए और रोगियों की सेवा के लिए लगाता है. बड़ा आश्चर्य होता है कि जिस तरह का जघन्य कांड बंगाल में हुआ, उसे छिपाने की कोशिश की गई.’

ममता बनर्जी पर साधा निशाना

संबित पात्रा ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के जघन्य अपराध को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छिपाने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी खुद एक महिला है, उसके बावजूद जिस तरह की तस्वीरें मेडिकल कॉलेज से सामने आईं उसे देखने से ही रूह कांप उठती है. अगर तस्वीरें चीख-चीखकर इस तरह के दुख को बयां कर रही है तो सोचिए हमारी वो बहन जिसके साथ इस प्रकार का कुकृत्य हुआ, उसको उस समय किस प्रकार के दर्द और पीड़ा को सहना पड़ रहा होगा.’

डॉक्टरों के ट्रांसफर पर बरसे पात्रा

उन्होंने कहा, ‘आनन-फानन में आज (17 अगस्त) को 40-50 डॉक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. क्यों किया गया है, उसके पीछे क्या कारण है, क्या छिपाना चाहती हैं ममता बनर्जी? ममता बनर्जी खुद हेल्थ मिनिस्टर हैं. खुद होम मिनिस्टर हैं और मुख्यमंत्री भी हैं. मैंने ऐसा पहला कभी नहीं देखा कि जिसके हाथ में स्वास्थ्य और राज्य की कमान है, वो हाथ में प्लेकार्ड लेकर उतरी हैं कि मुझे न्याय चाहिए. किससे न्याय चाहिए? न्याय आपसे चाहिए, सुरक्षा आपसे चाहिए.’

वो बोले, ‘आपके गुंडों से डॉक्टरों और आम जनता को बंगाल में सुरक्षा चाहिए. सड़क पर उतरकर और हाथों में प्लेकार्ड पकड़कर नाटक करने से आप जनता जनार्दन को मूर्ख और बेवकूफ नहीं बना सकती हैं. वो प्रिंसिपल किसका आदमी था? कुछ बातों के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जरुरत नहीं होती है.’

ये भी पढ़ें: ‘आरक्षण छीनने की भाजपाई जिद ने…’, शिक्षक भर्ती को लेकर कोर्ट के आदेश पर राहुल गांधी का हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *