Kolkata Rape Murder Case BJP asked to Resign CM Mamata Banerjee TMC Leader counterattack | बीजेपी ने की ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग, टीएमसी नेता बोले
Kolkata Rape Murder Case: कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार-हत्याकांड की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. अदालत ने सभी दस्तावेज तत्काल सीबीआई को सौंपने को कहा है. सीबीआई को सौंपे जाने पर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा, “हम बहुत खुश और राहत महसूस कर रहे हैं कि मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. अब आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”
कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “हम सभी इसकी (घटना) निंदा कर रहे हैं. सीएम ने पहले ही दिन कहा था कि पुलिस जांच करेगी और 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सीएम ने साफ तौर से कहा कि पूरी जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी और पुलिस आरोपियों को मौत की सजा सुनिश्चित करेगी. इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि अगर जांच सीबीआई जैसी किसी अन्य एजेंसी को सौंपी जाती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.”
टीएमसी नेता ने दिया ये जवाब
टीएमसी नेता ने कहा, “हाईकोर्ट ने इसे सीबीआई को सौंप दिया है, इसलिए सीबीआई अभी भी जांच करेगी. अब अगर भाजपा कहती है कि उन्हें सीएम का इस्तीफा चाहिए, तो उन्नाव, हाथरस और प्रयागराज में क्या हुआ? क्या वहां किसी भाजपा नेता ने इस्तीफा दिया?”
सुवेंदु अधिकारी ने कोर्ट के फैसले पर क्या कहा?
पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई को केस सौंपे जाने पर कहा, “मैं इसका स्वागत करता हूं. मैंने पहले दिन से कहा है कि अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए. अब हम मांग करते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. सीएम शामिल हैं और उनके निजी चिकित्सक और बहुत करीबी सहयोगी डॉ एसपी दास, वह मुख्य व्यक्ति हैं, वह पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग को नियंत्रित कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें:
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश, कहा- तुरंत सौंपे दस्तावेज