News

Kolkata Rape-Murder Case Accused will undergo psychological test CBI may ask these questions


Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. इस मामले में आरोप संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्‍ट होगा. सीबीआई की CFSL टीम टेस्‍ट करने के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है. आरोपी संजय रॉय की मानसिक स्थिति पता लगाने के लिए सीबीआई इस टेस्ट को करा रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपी के फोन से काफी ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट और वीडियो मिला था. इस वजह से सीबीआई आरोपी की मानसिक स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही है. 

जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय रॉय के फोन से काफी पॉर्न वीडियो मिलें हैं. इसी वजह से सीबीआई ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले तो आरोपी ने किसी घटना को अंजाम नहीं दिया है. माना जा रहा है कि साइकोलॉजिकल टेस्‍ट में संजय रॉय के कई राज सामने आ सकते हैं. 

जानें क्या होता है साइकोलॉजिकल टेस्‍ट

किसी व्यक्ति के मानसिक, भावनात्मक और व्यवहार संबंधी गुणों को जांचने के लिए साइकोलॉजिकल टेस्‍ट किया जाता है. ये टेस्ट व्यक्तित्व, बुद्धि, रुचियां, अभिवृत्तियां और अन्य मनोवैज्ञानिक हालातों के बारे में जानने में मदद करता है. इस टेस्ट में व्यक्ति को अस्पष्ट उत्तेजनाओं प्रतिक्रिया देने के लिए कहा जाता है. 

इस टेस्ट में लेयर्ड वॉइस एनालिसिस भी किया जाएगा ताकि ये पता लगाया जाए जा सके कि आरोपी झूठ तो नहीं बोल रहा है. इस टेस्ट में संदिग्ध की आवाज से सच या झूठ का पता लगाया जा सकेगा.

सीबीआई पूछ सकती है ये सवाल

  • तुम्हारा नाम क्या है?
  • तुम क्या करते हो?
  • तुम्हारे परिवार में कौन कौन है?
  • तुम्हारे पास कितने मोबाइल फोन है? उनके नंबर बताओ?
  • अपने दोस्तों के नाम बताओ.
  • तुम्हारी किसी से कोई दुश्मनी है? अगर है तो क्यों है? उनके नाम बताओ.
  • तुमने घटना के दिन क्या क्या किया? कहा-कहा गए थे घटना के पहले.
  • किस किस से मुलाकात की थी?
  • वारदात की रात क्या तुमने शराब पी थी और कितनी शराब पी थी.
  • क्या तुम नशे के आदी हो.
  • वारदात की रात तुमने अस्पताल में क्या किया? किस किस से मिले थे?
  • तुम सेमीनार हॉल क्यो गए थे?
  • तुम ने पीड़िता को कहां देखा था
  • फिर क्या तुम्हारी पीड़िता से कोई बात हुई थी?
  • तुम्हे डर नही लगा उसकी हत्या करते वक्त?
  • वारदात को अंजाम देने के बाद तुम कहां गए थे? किस किस को फोन किया था? तुम ने क्या किसी को वारदात के बारे में बताया था।
  • तुम्हारे फोन से पोर्न वीडियो मिले हैं, ये लत कब से है? 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *