Kolkata Rape Murder Case ABP news operation RG Kar Many revelations came to light
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के मामले में हर गुजरते दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं. ये खुलासे चौंकाने के साथ ही महिला डॉक्टरों और पेशेवर चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
इसी कड़ी में एक बड़ा खुलासा हुआ है जो एबीपी न्यूज के ‘ऑपरेशन आरजी कर’ में सामने आया है. ये खुलासा पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के माफिया तंत्र की पोल खोल रहा है जो घटना के बाद एक्टिव हो गया था. इसके साथ ही ये भी पता चला कि महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद केस को कैसे डिरेल किया गया?
कौन हैं डॉक्टर रीना दास?
डॉक्टर रीना दास, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पोस्टेड हैं और वो पीड़िता का पोस्टमार्टम करने वाली टीम में शामिल थीं. पहले तो रीना दास बात करने से बच रही थीं लेकिन कुछ लिंक्स का जिक्र करने के बाद उन्होंने बातचीत शुरू कर दी.
क्या बताया?
जब उनसे पोस्टमार्टम करते वक्त दबाव होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने जो कहा वो भी चौंकाना वाला है और कुछ और ही संकेत कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे तो ऐसा कोई प्रेशर नहीं दिया गया लेकिन हो सकता है कि मैं वहां पर थी इसलिए वो ऐसा कुछ नहीं कर पाए.’बता दें कि अटॉप्सी पैनल में कुल तीन डॉक्टर शामिल थे. डॉक्टर रीना दास ने इस बात की भी आशंका जताई कि वारदात में एक से ज्यादा लोग भी शामिल हो सकते हैं.
रिपोर्टर– जो इंजरी है, क्या वो एक आदमी से हो सकती हैं क्या?
रीना दास– ये तो बहुत ही साइंटिफिकल है. ऐसे भी हो सकता है, वैसे भी हो सकता है. संभावना है कि एक से ज्यादा लोग हों.
अगला खुलासा साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. डॉक्टर रीना दास ने जो अगला राज खोला, वो साबित करने के लिए काफी है कि क्राइम सीन पर जानबूझकर सबूतों से छेड़छाड़ हुई.
सबूतों से हुई छेड़छाड़?
रिपोर्टर– आपको क्यों रोका गया अंदर जाने से?
रीना दास– सभी को ही रोका गया था.
रिपोर्टर– कुछ ऐसी भी बात चल रही है कि पुलिस के साथ कोई नेता भी आया था?
रीना दास– बहुत सारे लोग आए थे, स्वास्थ्य भवन से भी बहुत सारे लोग आए थे. ऐसे भी लोग थे जिनको क्राइम सीन में नहीं रहना चाहिए थे. सब प्रिंसिपल के लोग थे.
रिपोर्टर– अस्पताल का स्टाफ था या बाहर का?
रीना दास– बाहर का स्टाफ था, एक वकील था जिसे बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर संदीप घोष के ऊपर है खुद मुख्यमंत्री ममता का हाथ, ABP न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा