News

Kolkata Rape Case CBI Questions RG Kar Medical Hospital College Ex Principle Sandeep Ghosh Know details


Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में मुख्य आरोपी संजय राय को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें सीबीआई ने अदालत से मुख्य आरोपी और अन्य संदिग्धों के पॉलीग्राफ टेस्ट करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. इसी कड़ी में आज पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है.

संदीप घोष से सीबीआई 100 घंटे से भी ज्यादा की पूछताछ कर चुकी है और सीबीआई को कई सवालों के जवाब ठीक से नहीं मिले हैं. इसी वजह से सीबीआई संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने जा रही है. इस टेस्ट के दौरान शुरूआत में कुछ पर्सनल सवाल किए जाते है और उसके बाद केस से संबंधित सवाल पूछे जाते है. पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान ये सवाल पूछ रही है. एबीपी न्यूज आपको वो सवाल दिखाने जा रहा है जो सबसे महत्वपूर्ण है:

ये हैं वो 25 सवाल

  1. क्या आपका नाम संदीप है? 
  2. क्या आपका जन्म कोलकाता में हुआ है? 
  3. क्या वारदात वाले दिन आप हॉस्पिटल में थे? 
  4. क्या आज शनिवार है? 
  5. क्या आपको पता है कि पीड़िता का रेप किसने किया? 
  6. क्या आपने कभी झूठ बोला है? 
  7. क्या आसमान का रंग नीला है? 
  8. क्या आपको पता है कि पीड़िता का मर्डर किसने किया? 
  9. क्या पीड़िता का गैंग रेप हुआ था? 
  10. पुलिस को आपने इस वारदात की जानकारी दी थी? 
  11. क्या आपने वारदात वाले दिन पीड़िता को देखा था या उससे मुलाकात हुई थी? 
  12. क्या आपके और पीड़िता के बीच किसी तरह का विवाद था? 
  13. क्या आपने पीड़िता के परिजनों को इस हत्या को आत्महत्या बताया था? 
  14. क्या वारदात की सूचना पुलिस को देर से दी गई? 
  15. अगर हां तो क्यों? 
  16. आप खुद एक डॉक्टर है क्या आपको नहीं लगता था कि क्राइम सीन को सुरक्षित रखना जरूरी होता है? 
  17. क्राइम सीन का रिनोवेशन क्या आपने करवाया? 
  18. क्यों करवाया क्या किसी ने आपको ऐसा करने के लिए कहा था? 
  19. परिवार को जो जानकारी दी वो किसी के कहने पर दी गई थी? 
  20. सबूतों के साथ छेड़छाड़ एक अपराध है इसकी जानकारी है आपको? 
  21. क्राइम सीन को आपने जांच पूरी होने तक सुरक्षित क्यो नही रखा? 
  22. वारदात के बाद आपने तुरंत अपना इस्तीफा क्यों दे दिया इतनी जल्दी किस बात की थी? 
  23. क्या आपको रिजाइन करने के लिए किसी ने दबाव बनाया था? 
  24. आपने वारदात के बाद किस-किस से बात की? वारदात की जानकारी फोन पर किस-किस को दी? 
  25. पूछे गए सारे सवालों का क्या आपने सही जवाब दिया है? 

सूत्रों के मुताबिक इस टेस्ट में 3 तरह के सवाल होते हैं. ये प्रासंगिक (Relevant), गैर-प्रासंगिक (Irrelevant) और नियंत्रित (Control) सवाल होते हैं.

यह भी पढ़े- कोलकाता रेप और मर्डर का आरोपी संजय रॉय है यौन विकृत मानसिकता का शख्स, साइकोलॉजिकल टेस्ट में हुआ खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *