News

Kolkata Rape Case: विरोध में तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने सांसदी छोड़ी, पार्टी नेताओं की कलई भी खोली!


TMC Rajya Sabha MP Jawhar Sircar: आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है.

अपने पत्र में उन्होंने लिखा, ‘आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर उन्हें उम्मीद थी कि सरकार कोई तुरंत बड़ा कदम उठाएंगी. वो पुरानी ममता बनर्जी की तरफ ही फैसले लेंगी. लेकिन उन्होंने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया. अब जो उन्होंने कदम उठाया भी हैं तो उसमे बहुत देरी हो गई है. उन्होंने कहा है कि अब राज्य में शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. 

CM ममता बनर्जी पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा, ‘आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद से बहुत दुखी हूं. मुझे उम्मीद थी कि ममता बनर्जी अपने पुराने तरीके से इस मामले में हस्तक्षेप करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ‘

2021 में राज्यसभा पहुंच थे जवाहर सरकार

तृणमूल कांग्रेस ने अगस्त 2021 में पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार को राज्यसभा भेजा था. उनका कार्यकाल अप्रैल, 2026 तक था. पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की 6 सीटें हैं. इसमें TMC के पास 13 सीटें, बीजेपी के पास 2, कांग्रेस और सीपीआई (एम) के पास एक-एक सीट है.

जवाहर सरकार के इस्तीफा के बाद  पार्टी के अंदर और हलचल बढ़ सकती है. उनसे पहले सुखेंदु शेखर रॉय ने भी इस मामले को लेकर पुलिस के रवैए पर सवाल उठाए थे. इसके बाद उन्हें कोलकाता पुलिस के समन पर कलकत्ता हाईकोर्ट जाना पड़ा था.  तृणमूल कांग्रेस की तरफ से अभी  जवाहर सरकार के इस्तीफे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *