News

Kolkata Murder Case: ‘कॉलेज प्रिंसिपल को क्यों बचा रहे…’, ममता सरकार से HC ने पूछा सवाल, रेप-मर्डर मामले की मांगी केस डायरी


Kolkata Rape-Murder Case News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं. हाईकोर्ट में मंगलवार (13 अगस्त) को इस पर सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकार से सवाल किया कि आप उस प्रिंसिपल को क्यों बचा रहे हैं, जिसने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मेडिकल कॉलेज से इस्तीफा दिया. 

दरअसल, बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे डॉ संदीप घोष को ‘कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ (CNMCH) का प्रिंसिपल नियुक्त किया है. डॉ संदीप ने मेडिकल कॉलेज में हुई रेप-मर्डर की घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सोमवार (12 अगस्त) को इस्तीफा दे दिया था. सरकार ने स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग) में ‘ऑफिसर-ऑन-स्पेशल ड्यूडी’ (ओएसडी) डॉ. सुहिता पाल को आरजी कर मेडिकल कॉलेज का नया प्रिंसिपल नियुक्त किया है.

प्रिंसिपल को दूसरे मेडिकल कॉलेज की कैसे दी जिम्मेदारी: हाईकोर्ट

कोलकाता रेप-मर्डर केस के सिलसिले में कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने कई जनहित याचिकाएं पर सुनवाई की. इस दौरान चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम ने सवाल किया कि उस प्रिंसिपल को जिसने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था, उसे कैसे किसी दूसरे सरकारी मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया जा सकता है? अदालत ने संदीप घोस से आज दोपहर 3 बजे तक छुट्टी का आवेदन जमा करने को कहा है, नहीं तो अदालत उन्हें पद छोड़ने का आदेश पारित करेगी.

केस डायरी अदालत के समक्ष की जाए दायर: हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने इस बात का जिक्र किया कि डॉ संदीप घोष भले ही प्रशासनिक पद संभाल रहे हैं, लेकिन उनसे सबसे पहले इस पूरे मामले को लेकर सवाल किया जाना था. सरकार की तरफ से पेश से हुए वकील से पूछा, “आप उन्हें क्यों बचा रहे हैं. उनका बयान दर्ज किया जाए. वह जो भी जानते हैं, उन्हें बताने दिया जाए.” चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले की केस डायरी आज दोपहर 1 बजे अदालत के समक्ष दाखिल करने का निर्देश दिया.

क्या है कोलकाता रेप-मर्डर का पूरा मामला? 

दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार (9 अगस्त) को एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की लाश मिली. डॉक्टर के साथ रेप किया गया था और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया. इस रेप-मर्डर कांड को अंजाम देने वाला शख्स कोलकाता पुलिस का एक वॉलंटियर था, जो अस्पताल में ही तैनात था. अस्पताल के सेमिनार हॉल में आराम कर रही महिला डॉक्टर को अकेला पाकर उसने इस क्रूर घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शनिवार शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से देशभर में मेडिकल छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टर्स का प्रदर्शन शुरू हो गया. उन्होंने मांग की कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर पुलिस रविवार तक केस नहीं सुलझा पाती है तो फिर इसे सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. हालांकि, इस आश्वासन के बाद भी देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल कर रहे हैं, जिससे सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case Live: IMA डेलिगेशन करेगा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात, रेप-मर्डर मामले में एक्शन की होगी मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *