Kolkata Doctor Rape Murder Case West Bengal Governor CV Ananda Bose said will socially boycott chief minister
Kolkata Doctor Rape Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद शुरू हुई ममता सरकार की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है.
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए हमारा कोई भी कर्मचारी अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच शेयर नहीं करेगा. बोस ने एक वीडियो मैसेज के जरिए ये बातें कहीं.
‘सार्वजनिक मंच नहीं करूंगा शेयर’
सीवी आनंद बोस ने आगे कहा कि वह मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार भी करेंगे. बोस ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री के साथ से कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा. मैं संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ सक्रिय कदम उठाऊंगा. राज्यपाल के रूप में मेरी भूमिका संवैधानिक दायित्वों तक ही सीमित रहेगी.”
‘मैं बंगाल के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध’
उन्होंने कहा, “मैं बंगाल के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध हूं. मैंने आरजी कर के पीड़ित के माता-पिता और न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. मेरे आकलन में सरकार अपने कर्तव्यों में विफल रही है.” आनंद ने आगे कहा कि जब तक बंगाल के लोगों को न्याय नहीं मिल जाता, दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा. मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा और ऐसे किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लूंगा, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगी.
ममता बनर्जी ने कही इस्तीफे की बात
वहीं, तमाम विरोधों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (12 सितंबर) को कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर इस्तीफा देने की बात कही थी. सीएम ममता बनर्जी ने कहा था, ”वो मेरी कुर्सी चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूं. मुझे सत्ता की भूख नहीं है. बंगाल की जनता इंतजार कर रही थी, आज कम से कम इसका समाधान निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं उनसे माफी चाहती हूं कि हम डॉक्टरों को ड्यूटी पर वापस नहीं ला सके. ”
ये भी पढ़ें
Watch Video: मुंबई आते ही सलमान खान एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा को हिम्मत बंधाने पहुंचे, देखें वीडियो