News

Kolkata Doctor Rape Murder Case victim father upset with picture viral on social media showed trust on supreme court CBI | Kolkata Rape Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज पीड़िता का परिवार किस बात से है परेशान, बोला


Kolkata Doctor Rape Murder Case Latest News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या केस में सबीआई की जांच जारी है. इस बीच पीड़िता की पहचान उजागर होने को लेकर पिता का एक बयान सामने आया है.

पीड़िता के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से मेरी बेटी की तस्वीरों पर कार्रवाई करने को कहा है, जो अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हम सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई पर भरोसा कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि न्याय होगा.

सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया गया पीड़िता की पहचान का मुद्दा

बता दें कि सोमवार को इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई. सुनवाई शुरू होते ही अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि पीड़िता के माता-पिता सोशल मीडिया पर उसके नाम और फोटो का खुलासा करने वाले बार-बार क्लिप से परेशान हैं. सोशल मीडिया पर लोग फोटो का इस्तेमाल कर शॉर्ट वीडियो तक बना रहे हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश को दोहराते हुए कहा कि आरजी कर अस्पताल मामले में किसी भी मध्यस्थ को पीड़िता का नाम और फोटो प्रकाशित करने की अनुमति नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने फिर दोहराया अपना आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया मध्यस्थों को पीड़िता का नाम और पहचान उजागर न करने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसका पिछला आदेश विकिपीडिया तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि सभी सोशल मीडिया मध्यस्थों को पीड़िता का नाम और पहचान उजागर न करने का निर्देश दिया जाना चाहिए. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी मिनिस्ट्री ऐसी पोस्ट की जांच के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा और अनधिकृत प्रकाशन की किसी भी अपलोडिंग को हटा दिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

Sonam Wangchuk Detained: ‘यह चक्रव्यूह भी टूटेगा’, सोनम वांगचुक को हिरासत में लिए जाने पर भड़के राहुल गांधी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *