Kolkata doctor rape-murder case Nabanna Abhijan or march to Mamata Banerjee Kolkata pOLICE
Nabanna Abhijan:‘नबन्ना अभियान’ के मद्देनजर बंगाल सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के विरोध में पश्चिमबंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने नबन्ना अभियान का आह्वान किया है. वो आज (27 अगस्त) रैली निकाल रहे हैं.
बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन से वामपंथी दलों ने खुद को अलग कर दिया है. उन्होंने कहा है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह भाजपा-आरएसएस की कोशिश है.
कोलकाता-हावड़ा में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
नबन्ना अभियान को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके लिए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए. इसके अलावा 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड लगाए गए हैं. नबन्ना भवन के बाहर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पूरे दिन पुलिस कंट्रोल रूम से कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (हेडक्वार्टर) मीराज खालिद सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करेंगे.
नबान्न भवन के चारो तरफ डीसीआरएफ के 160 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सुबह 10 बजे से नबान्न भवन में रहेंगे. सीपी विनीत गोयल पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से कंट्रोल करेंगे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नबन्ना भवन आ सकती हैं.
बुलाया गया अतिरिक्त बल
पहले ही कोलकाता में विभिन्न जिलों से अतिरिक्त बल बुला लिया गया है. हालात को काबू करने के लिए कॉम्बैट फोर्स, आरएएफ, क्यूआरटी, एचआरएफएस, वाटर कैनन तैनात रहेंगे. पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजकों से उन नेताओं की जानकारी मांगी हैं, जो इस रैली का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा पुलिस ने रूट, समय और रैली में कितने लोग जुटेंगे, इसको लेकर भी जानकारी मांगी है. फिलहाल आयोजकों ने इसको लेकर कोई भी जवाब नहीं दिया है.
TMC ने लगाया अशांति भड़काने का आरोप
TMC ने विपक्ष पर हमला बोला है. पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बीजेपी पर अशांति भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘वो राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं. लोग इस समय न्याय चाहते हैं.’