News

Kolkata Doctor Rape Murder Case Mamata Banerjee took out protest march with doctors demand to hang culprits


Kolkata rape-murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (16 अगस्त) को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के की घटना के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर रैली निकाली है. जिसमें सीएम ममता बनर्जी ने पीड़ित के लिए न्याय और आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग कर रही हैं. बीती 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है.

सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने कहा, “हम तो दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हैं. बीजेपी के राज्य में तो कुछ नहीं होता है.” उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम और बीजेपी ने ही आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की है.

ममता बनर्जी ने CBI को 18 तक का दिया अल्टीमेटम

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को दोषियों के लिए फांसी की सजा सुनिश्चित करने के लिए रविवार (18 अगस्त) तक का अल्टीमेटम दिया है. इसके अलावा देशभर के डॉक्टर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर केरल के रेजिडेंट डॉक्टर शुक्रवार को हड़ताल पर हैं.

 

पूर्व प्रिंसिपल से CBI टीम ने की पूछताछ

इस बीच सीबीआई की टीम पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से कोलकत्ता ब्रांच ऑफिस में पूछताछ कर रही है. हालांकि, इससे पहले भी संदीप घोष को नोटिस सर्व किया गया था. तब संदीप घोष घर के बाहर प्रदर्शनकारी मौजूद होने का हवाला देते हुए पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे, मगर, आज संदीप घोष को दूसरा नोटिस दिया गया था. इसके साथ ही सीबीआई की टीम संदीप घोष की लोकेशन भी साथ साथ ट्रैस कर रही थी.

उसके बाद संदीप घोष से संपर्क हुआ और सीबीआई उन्हें कोलकत्ता ब्रांच आफिस ले गयी.

ये भी पढ़ें : जापान के PM फुमियो किशिदा क्यों दे रहे इस्तीफा, चुनाव में भी नहीं लेंगे भाग, बड़ी वजह आई सामने





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *