News

Kolkata Doctor Rape Murder Case congress Pawan Khera Supriya Shrinate reply on president droupadi murmu manipur case


Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान से अब देश में राजनीति शुरू हो गई है. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं इस मामले से बहुत निराश और भयभीत हूं. इस मामले लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राष्ट्रपति को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देखने की जरूरत है.

‘बीजेपी के लिए भी दिखाइए साहस….’

कांग्रेस नेत पवन खेड़ा ने एक्स पोस्ट कहा, “सिर्फ कोलकाता ही नहीं आपको महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, यूपी और एमपी समेत देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के लिए सरकारों को नसीहत देने की जरूरत है. आपको मणिपुर और महिला पहलवानों के यौन शोषण की घटनाओं और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए आगे आने की जरूरत है. विपक्ष की ही नहीं सत्तारूढ़ बीजेपी और उसकी डबल इंजन की सरकारों की भी जिम्मेदारी तय करने का साहस दिखाइए.”

‘मणिपुर को लेकर भी बोलें महामहिम’

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का कोलकाता में डॉक्टर के जघन्य रेप और निर्मम हत्या पर बयान मार्मिक है, आधी आबादी के लिए महामहिम की चिंता का साक्षी है.” उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है राष्ट्रपति जी मणिपुर की हैवानियत देख कर भी आहत हुई होंगी… बदलापुर में नाबालिग बेटियों के यौन शोषण से भी आहत हुई होंगी… देश की पहलवान बेटियों को सड़कों और बूटों तले रौंदते देख आहत हुई होंगी… उत्तराखंड की बेटी के साथ दरिंदगी से भी आहत हुई होंगी.”

कोलकाता रेप केस को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा भरा है तो वहीं कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर रजानीति करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी इस भी आरोप लगा रही है कि टीएमसी की सरकार आरोपियों का बचाने की कोशिश कर रही है. 

ये भी पढ़ें : Doctor Rape Murder Case: ‘बंगाल में लगी आग तो पूरा नॉर्थ ईस्ट जलेगा’, बोलीं ममता बनर्जी, CM हिमंत सरमा ने किया पलटवार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *