News

Kolkata Doctor Rape Murder Case CBI Meets Victim Family Interrogation RG Kar Hospital Officers 12 Arrested In Vandalized Case


Kolkata Doctor Rape Murder Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने गुरुवार (15 अगस्त) को महिला डॉक्टर के घर का दौरा किया, जिनकी कोलकाता के एक अस्पताल में कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपनी जांच के तहत सीबीआई के अधिकारियों ने महिला डॉक्टर के माता-पिता से बातचीत की. मामले में पांच डॉक्टरों को नोटिस भी दिया गया है.

1. उन्होंने बताया कि जांच अधिकारियों ने अस्पताल से फोन आने के समय पर गौर किया, जिसमें उन्हें उनकी बेटी की मौत की जानकारी दी गयी थी. अधिकारियों ने उनसे उनकी बेटी के दोस्तों के बारे में भी पूछा और यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या पीड़िता ने राजकीय आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किसी परेशानी की शिकायत की थी, जहां वह जूनियर डॉक्टर थीं.

2. अधिकारी ने कहा, ‘ऐसे माता-पिता से बात करना मुश्किल था, जिन्होंने इस तरह अपनी बेटी को खो दिया हो.’ उन्होंने बताया कि सीबीआई ने अस्पताल के पांच डॉक्टरों, इसके पूर्व चिकित्सा अधीक्षक-सह-उपप्राचार्य, प्राचार्य और उस विभाग के प्रमुख से भी पूछताछ की, जहां पीड़िता का शव मिला था.

3. सीबीआई ने ताला थाना के प्रभारी अधिकारी से भी बात की, जिसके अधिकार क्षेत्र में अस्पताल स्थित है. जांचकर्ताओं ने स्वयंसेवक संजय रॉय के ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड’ और मोबाइल टावर लोकेशन के अलावा अन्य जानकारियां मांगी हैं. 

4. अधिकारी ने कहा, ‘हम यह पता लगाने के लिए उसके मोबाइल फोन के इस्तेमाल किए गए डेटा की भी जांच कर रहे हैं कि उसने कोई वीडियो या इंटरनेट वॉयस कॉल किया था.’’ सीबीआई की एक टीम ने दिन में अस्पताल का भी दौरा किया और उस रात वहां मौजूद इंटर्न डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों से बात की.

5. वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ के मामले में गुरुवार शाम को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद गिरफ्तार किए गए कुल आरोपियों की संख्या 12 हो गई. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया वहां से इन लोगों को 22 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

6. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा किआरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भीड़ ने कुछ कमरों और 18 विभागों में तोड़फोड़ की और इन्हें फिर से दुरुस्त करने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं.

7. अधिकारी ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात में आपात कक्ष, कर्मचारियों के कक्षों और औषधि भंडार में भारी तोड़फोड़ की गई थी. उन्होंने बताया कि लगभग सभी सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये गये थे.

8. उन्होंने बताया कि उस सेमिनार हॉल के एक हिस्से में भी तोड़फोड़ की गई तथा दरवाजे क्षतिग्रस्त कर दिये गये, जहां एक महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था तथा उसकी हत्या कर दी गई थी. आधी रात के आसपास, प्रदर्शनकारियों के रूप में लगभग 40 लोगों का एक समूह अस्पताल में घुसा और आपातकालीन विभाग, नर्सिंग स्टेशन और दवा की दुकान में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया.

9. प्रदर्शनकारियों ने उस मंच को भी तहस-नहस किया, जहां जूनियर चिकित्सक नौ अगस्त से प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच ‘पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम’ (डब्ल्यूबीडीएफ) ने अस्पताल में हुई हिंसा और तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की.

10. डॉक्टरों के संयुक्त मंच ने भी घटना की निंदा की और मामले की उच्च-स्तरीय प्रशासनिक जांच समिति के जांच शुरू करने और 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अपनी मांग को जोरदार ढंग से उठाया.

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: अस्पताल में तोड़-फोड़ के 12 आरोपी गिरफ्तार, CBI ने 5 डॉक्टरों को किया तलब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *