Kolkata Doctor Rape Murder Case Bengali actress Payal Mukherjee attacked man broke glass
Payel Mukherjee: कोलकाता के आर.जी. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग जल्द से जल्द इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद से ही पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बीजेपी भी लगातार ममता सरकार पर हमलवार है.
इसी बीच बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी पर शुक्रवार ( 23 अगस्त) शाम दक्षिण कोलकाता के सदर्न एवेन्यू में बाइक सवार एक बदमाश ने हमला कर दिया. इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इस वीडियो में पायल मुखर्जी अपने साथ हुई भयावह घटना की शिकायत कर रही हैं.
‘तोड़ दी कार की खिड़की’
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी रोती हुईं नजर आ रही हैं. वो वीडियो में दावा कर रही हैं कि जब वो सदर्न एवेन्यू पर अपनी कार चला रही थीं, तभी एक बाइक सवार ने उनसे अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने छेड़छाड़ के डर से मना कर दिया तो उन्होंने कार की खिड़की तोड़ दी. इसके बाद पुलिस मौके पर आ गई और उन्होंने मुझे बचाया. पुलिस ने अपराधी को भी पकड़ लिया. ‘ इस वीडियो में टूटी हुई कार की खिड़की भी देखी जा सकती है.
उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर भी सवाल उठाया. बता दें कि आर.जी. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में कोलकाता में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
बीजेपी ने साधा निशाना
इस वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अब बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी कोलकाता के दक्षिणी एवेन्यू में बाइक सवार हमलावर द्वारा दुर्व्यवहार और हमला किए जाने के दौरान अपनी जान के डर से लाइव होती हैं. आश्चर्य है कि राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को महिलाओं के लिए दुःस्वप्न में कैसे बदल दिया है और उनके सलाहकार महिलाओं को रात की ड्यूटी से दूर रहने के लिए कह रहे हैं.’
(सुरजीत मित्रा के इनपुट के साथ)