News

Kolkata Doctor Rape Murder Case accused Sanjoy Roy Mother in law says Hang him


Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और उसके बाद हत्या को लेकर देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. अब इस मामले में सीबीआई आरोपी संजय राय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी. आरोपी संजय रॉय की सास ने बयान जारी कर उस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

आरोपी संजय रॉय की सास ने लगाए गंभीर आरोप

आरोपी संजय रॉय की सास ने कहा, “संजय के साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं थे. वो हमारी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करता था. उसके साथ मारपीट करता था, उसके 3 महीने के बच्चे का गर्भपात हो गया था… वो सिविक पुलिस में काम करता था. उसकी पहले एक शादी हो चुकी थी, मेरी बेटी के साथ उसकी दूसरी शादी थी. हमारी बेटी के अंतिम समय में उसकी दवाई का खर्च हमने किया. संजय ठीक नहीं था उसे अब फांसी पर चढ़ाएं या कुछ… वह यह काम अकेले नहीं कर सकता था. उसके पास अकेले ऐसा करने की क्षमता नहीं है…अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.”

कोलकाता रेप केस को लेकर देश में राजनीति भी चरम पर है. बीजेपी जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन के नेता बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

यह ममला अब सुप्रीम कोर्ट की झोली में चला गया है. देशभर की निगाहें मंगलवार (20 अगस्त 2024) को सुप्रीम कोर्ट पर होगी क्योंकि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस पर सुनवाई करेगी.

ये भी पढ़ें : ‘जब ममता बनर्जी मार्च निकालती हैं तो…’, कोलकाता रेप पर भड़कीं बांसुरी स्वराज, CM पर लगाया बड़ा आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *