Kolkata Doctor Rape Murder Case abp news operation CM mamata banerjee hand on Dr. Sandeep Ghosh ex rg college principal
Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है. आरोपी संजय रॉय भी सीबीआई की हिरासत में है. उससे लगातार पूछताछ हो रही है. इन सबके बीच एबीपी न्यूज ने ऑपरेशन आरजी कर किया. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं…
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व अधीक्ष डॉ. अख्तर अली ने कहा, “पांच जूनियर स्टूडेंट लापता हैं. इस तरह के लोगों को पहले सस्पेंड करना चाहिए. आप उसका इन्फ्लूएंस देख रहे हो, चीफ मिनिस्टर उसको प्रमोट कर रही हैं.”
डॉ. अख्तर अली पहले भी आरजी कर कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष पर कई आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कहा, “संदीप घोष खुद भ्रष्ट आदमी है और एक माफिया है. मैंने अपनी पूरी जिंदगी में इतना गंदा इंसान नहीं देखा.” उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग डेड बॉडी को बेचते थे, लेकिन किसे बेचते थे ये नहीं पता है.”
#OperationRGKarOnABP | डॉक्टर संदीप घोष के ऊपर है खुद मुख्यमंत्री का हाथ – डॉ. अख्तर अली ने किया बड़ा खुलासा @SavalRohit | @brajeshtiwari_7https://t.co/smwhXUROiK#OperationRGKar #Kolkata #WestBengal #KolkataHorror #KolkataHospitalCase #ABPNews pic.twitter.com/FMWmQZVBwp
— ABP News (@ABPNews) August 23, 2024