Kolkata Doctor Case: RG Kar अस्पताल में खेल… दीदी की पुलिस क्यों फेल? | CM Mamata | Bengal Police
<p>FIR देर से क्यों दर्ज हुई? अस्पताल प्रशासन क्या कर रहा था? प्रिंसिपल को दूसरे कॉलेज में ज्वाइन क्यों कराया गया? हजारों लोग अस्पताल में कैसे दाखिल हुए? पुलिस ने क्राइम सीन की सुरक्षा क्यों नहीं की? <br />लेकिन इस बीच अब कोलकाता पुलिस भी आर जी कर मेडिकल अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के ख़िलाफ़ एक्टिव हुई है…उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का एक केस दर्ज किया गया है…लेकिन सवाल ये है कि जिस प्रिंसिपल को राज्य सरकार ने पहले इनाम दिया उसके ख़िलाफ़ अब जाकर केस क्यों दर्ज किया…क्या ये केस को भटकाने की साज़िश तो नहीं…सवाल ये भी है कि सुप्रीम कोर्ट के ऑब्ज़र्वेशन के बाद अब बंगाल सरकार सुप्रीम कोर्ट में क्या कहेगी…सवाल ये भी कि जब लोग स़ड़कों पर उतरते हैं तभी सिस्टम क्यों जागता है…कोलकाता से लेकर ठाणे के बदलापुर तक यही दिखा है…</p>
Source link