News

Kolkata Business Family Deaths reason loan mortgaged home factry drive dey brothers to suicide plan


Kolkata Business Family Deaths: पिछले दो हफ्तों से पूरे देशभर में सुर्खियां बटोर रहे ‘कोलकाता डे फैमिली सुसाइड केस’ में पुलिस ने उस कारण का पता लगा लिया है, जिसके चलते परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की योजना बनाई थी. पुलिस ने डे फैमिली के जिंदा बचे सदस्यों के बयानों और छानबीन से पता लगाया कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार ने यह कदम उठाने का फैसला लिया.

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि डे ब्रदर्स ने 6 अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों से 15 करोड़ का लोन ले रखा था. इसके अलावा उन्होंने कुछ लोगों से 4 करोड़ भी उधार लिए थे. उन्होंने अपना टंगरा हाउस और फैक्ट्री को गिरवी रखा हुआ था. बोलपुर में उनकी एक संपत्ति थी, उसे भी वे बेचने की कोशिश कर रहे थे. घर में जो गहने थे, उन्हें भी 19 लाख रुपए जुटाने के लिए गिरवी रख दिया गया था. मजदूरों को सैलरी देने के लिए गहने गिरवी रखे गए थे. एक अन्य संपत्ति भी थी, वह भी गिरवी रखे हुए थी. 

पुलिस ने पाया कि डे ब्रदर्स ने पिछले साल कोलकाता नगर निगम (KMC) से अपना ट्रेड लाइसेंस भी वापस ले लिया था और बोलपुर में अपना सिल्क एक्सपोर्ट बिजनेस भी बंद कर दिया था. जांच में सामने आया कि डे फैमिली के लिए बुरे दिन काफी पहले से ही शुरू हो गए थे लेकिन दिसंबर 2023 से वित्तीय संकट तेज हो गया. पूरे यूरोप में एक्सपोर्ट में गिरावट और उनके कुछ पुराने वेंडर्स और पार्टनर्स के बाहर होने के कारण यह स्थिति बनी. हालांकि लगातार घाटे के बावजूद, डे फैमिली ने अपने खर्चों में कटौती नहीं की थी.

क्या है पूरा मामला?
प्रणय डे टांगरा के अटल सुर लेन में अपनी पत्नी सुदेशना और बेटे प्रतीप डे के साथ रहते थे. इसी घर में उनके छोटे भाई प्रसून कुमार डे भी पत्नी रोमी और बेटी प्रियंवदा के साथ रहते थे. आर्थिक तंगी के कारण प्रणय डे ने 10 फरवरी को सबसे पहली बार पूरे परिवार का सामूहिक सुसाइड प्लान बनाया. उसने अपने छोटे भाई प्रसून को यह बात बताई. दोनों भाईयों ने अपनी पत्नियों से भी यह फैसला साझा किया.

17 फरवरी की शाम को खीर में ब्लड प्रेशर और नींद की दवाइयां मिलाई गईं. अगले दिन इसके ओवरडोज से प्रसून की बेटी प्रियंवदा की तो मौत हो गई लेकिन बाकी जिंदा थे. 18 फरवरी को चारों वयस्कों ने अपनी कलाई काटकर मरने का फैसला किया. घर की महिलाएं ऐसा नहीं कर सकी, इसलिए प्रसून डे ने पहले अपनी पत्नी रोमी और बाद में भाभी सुदेशना की कलाई काटी.

इसके बाद वह भतीजे प्रतीप को मारने के लिए बढ़ा लेकिन बड़े भाई ने प्लान बदला और कार से एक्सीडेंट के जरिए सुसाइड करने की बात कही. तीनों लोग रात में कार से निकले और रात को ईएम बाईपास पर कार का एक्सीडेंट करा दिया. हालांकि इस हादसे में तीनों लोग बच गए. फिलहाल इन तीनों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें…

BJP and Sufism: पसमांदा के बाद सूफियों पर फोकस! मुस्लिम समुदाय तक पहुंच बनाने की कोशिश? जानें क्या है बीजेपी का नया प्लान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *