News

Kochi Teen Suicide Case Mother says my son made To Lick Toilet Seat Ragging in school


Ragging: 15 जनवरी को केरल के कोची में एक 15 साल के लड़के ने अपार्टमेंट के 26वें फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगा दी थी. मृतक की मां ने अपने बेटे के सुसाइड करने पर रैगिंग का शक जताया था. अब जब इस मामले में कोई खास छानबीन नहीं हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई है.

हादसे के दो हफ्ते बाद मृतक मिहिर अहमद की मां रजना पीएम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने स्कूल में हुई रैंगिंग को अपने बेटे के सुसाइड का कारण माना. उन्होंने लिखा कि मेरे बेटे से टॉयलेट सीट चटवाई गई, उसे मारा गया, उसे गालियां दी गई और इन्हीं सब के कारण उसने सुसाइड कर लिया.

पुलिस ने इस मामले को सुसाइड केस के तौर पर दर्ज किया था, लेकिन मृतक की मां ने तुरंत कार्रवाई के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य के पुलिस चीफ को भी इस मामले में पत्र लिखा है.

‘टॉयलेट में सिर डालकर फ्लश किया’
मां रजना ने इंस्टा पोस्ट में लिखा है, ‘बेटे के सुसाइड के बाद मैंने और मेरे पति ने जानकारियां जुटाना शुरू की ताकि पता चले आखिर क्यों मिहिर ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुआ. उसके दोस्त, स्कूलमेट से बातें करने और सोशल मीडिया मैसेज पढ़ने के बाद एक क्रूर वास्तविकता सामने आई. मिहिर एक खतरनाक रैगिंग का शिकार हुआ. स्टूडेंट्स की एक गैंग ने उसे स्कूल और स्कूल बस में प्रताड़ित किया.’

वह लिखती हैं, ‘जो सबूत हमने इकट्ठे किए वह एक डरावनी तस्वीर बताते हैं. मिहिर को मारा गया, गालियां दी गई. आखिरी दिन उसे अकल्पनीय अपमान का सामना करना पड़ा. उसे जबरदस्ती वॉशरूम ले जाया गया, टॉयलेट सीट चटवाई गई. उसके सिर को टॉयलेट में डालकर फ्लश किया गया. इसी प्रताड़ना के कारण वह टूटा और उसने ऐसा कदम उठाया.’


मां ने यह भी लिखा कि मिहिर की मौत के बाद भी उस गैंग के छात्रों की निर्दयता कम नहीं हुई. एक स्क्रीनशॉट में हमने देखा कि उन लोगों ने उसकी मौत का भी जश्न मनाया. एक ने तो यह तक लिखा, ‘F**k ni*ga actually Died’ 

जल्द जांच की मांग
मां ने इस पोस्ट में स्कूल मैनजमेंट पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है कि स्कूल मैनेजमेंट इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. वह यह भी लिखती हैं कि जांच में जितनी ज्यादा देर होती जाएगी, उतनी ही तेजी से मेरे बेटे के हत्यारों के खिलाफ सबूत भी खत्म होते जाएंगे.

यह भी पढ़ें…

Budget 2025: ‘तमिलनाडु का नाम तक नहीं, इसे यूनियन बजट क्यों कहते हो?’; भड़क उठे सीएम स्टालिन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *