Know when, where and at what speed will Hurricane Ramal hit India? | Cyclone Remal: जानिए तूफान रेमल भारत में कब, कहां और कितनी रफ्तार से टकराएगा
Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. आज रात चक्रवाती तूफान रेमल श्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर रेमल गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. ऐसे हालात में भारतीय नौसेना ने चक्रवात रेमल के बाद आपदा राहत प्रतिक्रिया चालू करने के लिए प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी है.