Know How To Check That How Much Gas Left In LPG Cylinder – सिलेंडर खाना बनाते समय खत्म तो नहीं होने वाला, क्या आपको भी हर वक्त ये ही डर सताता है तो जानें अब इस तर से
खास बातें
- खाना बनाते हुए आपको भी सिलेंडर खत्म होने का रहता है डर.
- तो अब आप इस ट्रिक से पता लगा सकते हैं.
- फिर कभी नहीं होंगे परेशान.
LPG Cylinder: घऱ में किचन वो जगह है जहां रोज गैस पर खाना बनता है. ऐसे में काम करते वक्त कब एलपीजी सिलेंडर की गैस खत्म हो जाए, पता नहीं चलता. कई बार खाना बनाने के बीच में ही सिलेंडर की गैस (Cylinder Gas Tips) खत्म हो जाती है और खाना भी पूरा नहीं बन पाता. अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत होती है तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप आसान तरीके से पता कर सकते हैं कि आपके गैस सिलेंडर में कितनी गैस बची है. इस आसान और सेफ ट्रिक (Safe Trick) की बदौलत आप चुटकियों में सिलेंडर की गैस के बारे में पता कर सकते हैं.
बच्चा बोर्ड एग्जाम का प्रेशर तो नहीं ले रहा है, इन चीजों से करें पहचान और उसको मां-बाप इस तरह करें रिलैक्स
सिलेंडर में कितनी गैस बची है, ऐसे करें पता (How to check that how much gas left in LPG cylinder)
यह भी पढ़ें
सिलेंडर में बची हुई गैस के बारे में पता करना बेहद आसान है. इसमें आपको बिलकुल भी खर्च नहीं आएगा और आप गैस को लेकर निश्चिंत रहेंगे. सबसे पहले आपको एक कपड़ा लेना है. इसे पानी में भिगो लीजिए ताकि ये अच्छी तरह गीला हो जाए. अब इस गीले कपड़े को अपने किचन में रखे सिलेंडर के आस पास अच्छी तरह लपेट दीजिए. कुछ मिनट तक गीला कपड़ा सिलेंडर पर लिपटा रहने दीजिए. कुछ देर बाद गीला कपड़ा हटा दीजिए.
सिलेंडर में कितनी गैस बची है इस तरह जानिए
आप देखेंगे कि सिलेंडर का कुछ हिस्सा सूख चुका है और कुछ गीला रह गया है. सिलेंडर का जो हिस्सा सूख चुका है, यानी वहां गैस खत्म हो चुकी है. सिलेंडर का जो हिस्सा गीला है यानी जहां अभी भी नमी दिख रही है, दरअसल उतनी सिलेंडर में गैस उतनी ही बची है. आपको बता दें कि सिलेंडर के जिस हिस्से में गैस होती है, उस जगह पर सिलेंडर को सूखने में ज्यादा वक्त लगता है और वहां नमी रहती है. दूसरी तरफ जहां गैस खत्म हो चुकी होती है, वो जगह गर्म हो जाती है और इसलिए वो हिस्सा जल्दी सूख जाता है. आप इस ट्रिक की बदौलत अपने किचन में रखे सिलेंडर में बची गैस के बारे में जान सकते हैं और किचन के लिए जरूरी इंतजाम कर सकते हैं.
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन