Fashion

Kishore Kumar Birth Anniversary Minister Vijay Shah Proposed To Make Kishore National Memorial Music In Khandwa | MP News: किशोर दा की याद में स्मारक बनाने का मंत्री विजय शाह का प्रस्ताव, ‘बोले


Kishore Kumar Birthday Celebration in Khandwa: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) ने शुक्रवार (4 जुलाई) को कहा कि राज्य सरकार मशहूर गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) की जन्मस्थली खंडवा (Khandwa) में राष्ट्रीय स्तर का स्मारक बना सकती है. उन्होंने इसके लिए शर्त रखते हुए कहा कि अगर उनका परिवार उनके पुश्तैनी मकान को प्रदेश को सौंप दे.

किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को प्रदेश के खंडवा में हुआ था, शायद यही वजह रही कि उनको खंडवा से बहुत लगाव था. उनकी इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार 13 अक्टूबर 1987 को शहर के बाहरी इलाके में किया गया था. जिस स्थान पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था, वहां एक स्मारक का निर्माण किया गया था और इसके पीछे एक प्रतिमा भी स्थापित की गई थी ताकि उनके प्रशंसक प्रतिष्ठित गायक को अपना सम्मान दे सकें.

स्मारक बनाने को लेकर मंत्री विजय शाह ने क्या कहा?

किशोर कुमार की 94वीं जयंती के अवसर पर उनके पुश्तैनी मकान को लेकर मंत्री विजय शाह ने कहा, ‘क्योंकि वह किशोर दा के परिजन की संपत्ति है, उस पर हमारा अधिकार नहीं है. लेकिन यदि वह दो कदम आगे बढ़कर मकान सरकार को दे देते हैं तो मध्य प्रदेश की हमारी सरकार इस मकान को किशोर राष्ट्रीय स्मारक संगीत का मंदिर बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करेगी.’ उन्होंने किशोर कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके पुश्तैनी जीर्ण-शीर्ण मकान की देखभाल करने वाले काका सीताराम से बातचीत की.

किशोर कुमार के प्रशंसकों ने समाधि पर दी श्रद्धांजलि

सदाबहार गायक किशोर कुमार के जयंती के अवसर पर शहर में ‘गौरव यात्रा’ निकाली गई, जिसमें मंत्री विजह शाह और कई प्रतिष्ठत लोगों सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. किशोर प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि गायक-अभिनेता के सम्मान में खंडवा शहर में तीन दिनों से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जैन ने कहा कि किशोर कुमार के प्रशंसक भी बड़ी संख्या में सुबह 6 बजे से ही उनकी समाधि पर पहुंच गए और उनके गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने गायक की समाधि पर उनके पसंदीदा नाश्ते ‘दूध-जलेबी’ का उनके चरणों में भोग भी लगाया.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो बार चलेगी, रीवा से चलने वाली ये ट्रेन रहेगी कैंसिल, जानें डीटेल्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *