Kirodi lal meena showing his displeasure from BJP Rajasthan Politics Jaipur ann
Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मंत्री बनने के बाद से ही सरकार और पार्टी से नाराज चल रहे है. लगभग एक साल से उनकी नाराजगी धीरे-धीरे सामने आती रही है. मगर, किरोड़ी लाल मीणा कभी खुलकर मुखर नहीं हुए.
किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, समय मिलावट का है और हां में हां करते जाएंगे तो रिश्ते लंबे चलेंगे. अब हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा वो मरेगा. मेरी हां जी कहने की आदत नहीं है. मैं जो कहता हूं सच कहता हूं. मेरा या दर्द है कि पांच साल तक मैंने विपक्ष की भूमिका निभाई. मुझे पार्टी कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं करने दी. पेपर लीक के मामले उठे, युवा जो आस लगाए बैठे हैं उस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
जानकारी के अनुसार जबतक दिल्ली में किरोड़ी लाल मीणा की केंद्रीय नेताओं के साथ सीधी बातचीत थी, तबतक यहां पर राज्य के नेताओं पर मीणा का बड़ा प्रभाव था. लेकिन, पिछले साल जब उनकी मुलाकात जेपी नड्डा के साथ नहीं हुई तभी से वो राज्य के नेताओं से बेहद संजीदगी से बात कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने जब इस्तीफा देने की घोषणा की थी तब उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के कहने के बाद ही कोई फैसला लेंगे. उसके बाद से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
लोकसभा चुनाव में पीएम के साथ किया रोड शो
किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई जगमोहन के लिए दौसा लोकसभा सीट से टिकट चाह रहे थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. उस दौरान किरोड़ी लाल मीणा बेहद नाराज थे. मगर, पार्टी ने उन्हें पीएम के साथ रोड शो में शामिल किया. जिसका असर दिखा चुनाव हारने के बाद भी किरोड़ी लाल मीणा नाराज नहीं हुए. क्योंकि, दौसा विधानसभा सीट पर उन्हें अपने भाई के लिए टिकट चाहिए था.
पार्टी और सरकार के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं बोला था. उपचुनाव में किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को टिकट मिला. मगर, जगमोहन की हार हो गई थी. अब इधर बीच राजस्थान में कोई विधानसभा और लोकसभा का उपचुनाव नहीं है. इसलिए फिर किरोड़ी लाल मीणा युवाओं के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना चाह रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद बदलेगा माहौल ?
राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद माहौल बदलेगा. उनके चुनाव के बाद ही किरोड़ी लाल अपनी कोई नाराजगी जाहिर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: CM भजनलाल शर्मा ने की बजट की तारीफ, कहा- ‘विकसित भारत की परिकल्पना को…’