News

Kiren Rijiju on waqf amendment bill said Muslim organizations and opposition leaders spreading rumors there is nothing unconstitutional in bill ann | वक्फ बिल लाने की तैयारी पूरी, किरेन रिजिजू बोले


संसद के बजट सत्र का आखिरी हफ्ता मंगलवार (1 अप्रैल, 2025) से शुरू होगा, जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर काफी हंगामा होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक सरकार 2 अप्रैल यानी बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर सकती है. मंगलवार को सुबह होने वाली लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में इसको लेकर तस्वीर साफ होगी. 

‘विपक्ष झूठी बातें फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा’
दूसरी तरफ वक्फ बिल को लेकर सवाल खड़े करने वाले तमाम मुस्लिम संगठनों और विपक्षी नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है जबकि बिल में कुछ भी असंवैधानिक नहीं है. किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि बिल को लेकर झूठी बातें फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है कि मुस्लिमों की जमीन छीन ली जाएगी. कुछ इसी तरह का माहौल नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) के समय भी बनाया गया था. 

‘केरल के चर्च भी कर रहे हैं समर्थन’
किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ बिल लाने की पूरी तैयारी है. बिल कब लाया जाएगा इसकी जानकारी मंगलवार को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिल की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा होगी. इससे पहले संसद की संयुक्त समिति में सभी पक्षों से चर्चा की जा चुकी है. जिन्हें लगता है कि बिल गलत है वो सदन में तर्क पेश करें. यह पूछे जाने पर कि क्या आरएसएस के प्रभाव में ये बिल लाया जा रहा है? किरेन ने कहा कि केरल के चर्च भी इसका समर्थन कर चुके हैं. रिजिजू ने दावा किया कि आम मुसलमान सरकार के इस रूख के साथ हैं. जिन्होंने वक्फ की जमीन पर कब्जा कर लिया है वहीं इसको लेकर मुस्लिमों को बरगला रहे हैं. 

किरेन रिजिजू ने यह भी दावा किया कि वक्फ बिल को लेकर ना केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में एकजुटता है बल्कि विपक्षी गठबंधन के कुछ दल भी इसके समर्थन में हैं. नज़रें मंगलवार पर रहेंगी कि वक्फ बिल को लेकर सरकार अपनी रणनीतियों पर क्या खुलासा करती है और विपक्ष का क्या रूख रहता है?

ये भी पढ़ें:

ईद के दिन हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रहमान का काम तमाम! कराची में मारा गया मोस्ट वांटेड का फाइनेंसर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *