News

kiren rijiju attack on Rahul gandhi says he has become more spoiled than before


Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनना देश के लिए श्राप है. उन्होंने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, राहुल गांधी जैसे इंसान का नेता प्रतिपक्ष होना देश के लिए एक ‘श्राप’ है. जिस व्यक्ति ने न तो संविधान को पढ़ा है, और न ही संविधान की मूल भावनाओं को समझता है, जिसके पूरे परिवार ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है, उसके मुंह से संविधान शब्द का निकलना भी अपमान है. 

उन्होंने कहा, मैं यह मानता हूं कि ऐसे इंसान का संविधान की किताब पर हाथ रखना भी उचित नहीं है. यह तो हमारे देश की बदकिस्मती है कि ऐसा आदमी नेता प्रतिपक्ष बन गया है और मुझे उनसे सरोकार रखना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा, मेरे अपने एससी-एसटी समुदाय के लोग, बौद्ध समाज के लोग राहुल गांधी को रिसीव करने जाते हैं तो उनकी जयकार करते हैं. धिक्कार है, शर्म आनी चाहिए. मैं मानता हूं कि ऐसा नहीं होना चाहिए. 

कैबिनेट में 70 साल तक बौद्ध नजर नहीं आया- रिजिजू

रिजिजू ने कहा, मैं देश में पहला बौद्ध कैबिनेट मंत्री हूं. इतना समय इंतजार करना पड़ा. जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो हमें सत्ता संचालन में हिस्सेदार बनने का मौका मिला. कांग्रेस को 70 साल तक सत्ता में रहते हुए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए कोई बौद्ध नजर नहीं आया. 

केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू ने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक को सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा है. समिति दौरा कर रही है. हमने जब जेपीसी बनाया तो उसमें एक प्रावधान किया था कि अगले शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को पेश किया जाएगा. हम सिफारिशों का अध्ययन करेंगे कि क्या परिवर्तन किया जा सकता है? हम विधेयक को पारित कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. 

राहुल गांधी तो और भी बिगड़ गए हैं- किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कांग्रेस सांसद राहुल की राजनीतिक परिपक्वता पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी जब विपक्ष के नेता बने तो मैं सोचा कि सुधर जाएंगे. उनके अंदर मैच्योरिटी आएगी, लेकिन मैच्योरिटी आने की जगह राहुल गांधी तो और भी बिगड़ गए हैं. पहली बार ऐसा हुआ कि लोकसभा और राज्यसभा में प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया.  प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के समय में वे वेल में आकर के उछल-उछल कर हंगामा करने लगे.

रिजिजू ने कहा, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को सुधर जाना चाहिए था, लेकिन वो सुधरने की बजाय बहुत बुरी तरीके से बिगड़ गए हैं और देश विरोधी ताकतों के साथ खुलेआम घूम रहे हैं. अमेरिका में जाकर भारत को गाली देते हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *