Kiran Singh Deo First Time BJP MLA Becomes Chhattisgarh BJP State President Shocking Name By Party
Kiran Singh Deo Chhattisgarh BJP President: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम के एलान के साथ एक बड़ा सरप्राइज़ दिया था. जनता से लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों को भी अंदाजा नहीं था कि विष्णु देव साय का नाम सीएम पद के लिए चुना जाएगा. वहीं, राज्य के बीजेपी अध्यक्ष रहे अरुण साव को उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसी के साथ पार्टी के पास बड़ा काम था छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी का चीफ चुनना, जिसका फैसला बड़े विचार मंथन के बाद किया गया. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर सबको चौंका दिया है.
भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किरण सिंह देव को सौंपी है, जो कि पहली बार के विधायक हैं. भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किरण सिंह देव को सौंपी है, जो कि पहली बार के विधायक हैं. उन्हें जगदलपुर सीट से पार्टी ने टिकट दिया जहां कांग्रेस को हराकर किरण सिंह देव ने बीजेपी के लिए जीत हासिल की. जानकारी के लिए बता दें कि बस्तर संभाग की 12 सीटों में से केवल जगदलपुर ही एक सीट है जो अनारक्षित यानी अनरिजर्व्ड है.