King Virat Forgives Naveen, Requests Audience – Dont Troll Now – किंग विराट ने नवीन को किया माफ, दर्शकों से निवेदन किया
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज किंग विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन को माफ कर दिया है. मैच के दौरान दोनों ने बातचीट करके इस मसले को हल कर लिया है. गौरतलब है कि नवीन और विराट के बीच तकरार आईपीएल के एक मैच के दौरान हुआ था. ऐसे में दर्शक नवीन को काफी ट्रोल कर रहे थे. हालांकि, ग्राउंड पर किंग कोहली ने गले लगाकर नवीन को माफ कर एक अच्छा संदेश दिया है. विराट ने किंग वाला दिल दिखाते हुए दर्शकों से निवेदन भी किया कि अब माफ कर दें, ट्रोल मत करें. आइए सोशल मीडिया पर देखते हैं लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
माफ कर दिया
Naveen Ul Haq hugging Virat Kohli.
Picture of the day! pic.twitter.com/MkvVEYXroq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
दिल मिल गए
Virat Kohli 🤝 Naveen Ul Haq.
This is why cricket is more than a game. pic.twitter.com/5n3QQevYXy
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2023
अंत में क्रिकेट जीत गया
Finally Naveen ul haq bow down to Goat Virat Kohli 🐐#INDvsAFGpic.twitter.com/AEBFCJ0POX
— ° (@imGurjar_) October 11, 2023
गले मिलकर दुश्मनी खत्म किया
Virat Kohli – Naveen Ul Haq hugging each other 😍#CWC23 | #INDvAFG | pic.twitter.com/6E0sdr7ekh
— ♔ (@balltamperrerrr) October 11, 2023
6 महीने का इंतज़ार
Everyone waited for 6 months to see Virat Kohli Vs Naveen Ul Haq, but they’re now smiling together.
Our beautiful sport, cricket! ❤️ pic.twitter.com/rvPLI81tZS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कर रही है लक्ष्य का पीछा. रोहित और ईशान ने 156 रनों की साझेदारी की, ईशान के रूप में भारत को पहला झटका लगा तो वहीं रोहित 131 रन बनाकर आउट हुए.. अब क्रीज पर कोहली और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. भारत के कप्तान रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक जड़ दिया है.. इससे पहले अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये. अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाये. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.