Khinwsar Deoli Uniara Bypoll Election 2024 Rajasthan Congress Govind Singh Dotasra Plan BJP ANN
Rajasthan Bypoll Election 2024: कांग्रेस ने राजस्थान में होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में अब प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बैठक की है. इसमें गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा क्षेत्र देवली- उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्हें सक्रिय करने और आमजन को पार्टी के साथ जोड़ने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं से सुझाव भी लिया.
संगठनात्मक सक्रियता के लिए पार्टी नेताओं को निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता विधानसभा क्षेत्र में मंडल और ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर बूथ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को सक्रिय करें. इसके साथ ही बीएलए की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिए जाने की बात कही है.
डोटासरा ने दिये निर्देश
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय होकर आम जनता से संवाद कर राजस्थान की बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार की विफलताओं को आमजन के बीच उजागर करना होगा.”
उन्होंने कहा कि मंडल और ब्लॉक स्तर पर सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए के लिए ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी में स्थान प्रदान किया जाएगा.
गोविंद सिंह डोटासरा ने देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां प्रदान की. इस मौके पर उन्होंने 7 दिन में निर्देशों की पालना में रिपोर्ट देने को कहा है.
कल होगी इनकी बैठक
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कल सुबह 10 बजे विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक होगी. उसके बाद दोपहर 3 बजे दौसा के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक ली जाएगी.
बैठक में विधानसभा उप-चुनाव के लिए संगठन की सक्रियता बढ़ाने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति के सदस्यों के साथ ही क्षेत्र के स्थानीय प्रमुख कांग्रेसजन बैठक में भाग लेंगे.
खींवसर ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज बैठक में फीडबैक के आधार पर खींवसर विधानसभा क्षेत्र के खींवसर ब्लॉक ए और खींवसर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के आदेश जारी किया.
इसके साथ खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और खींवसर विधानसभा क्षेत्र के मंडल कांग्रेस कमेटियों का गठन कर अध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं.
खींवसर ब्लॉक ए के अध्यक्ष पद पर पूसाराम आचार्य, खींवसर ब्लॉक बी के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र फिड़ौदा, कुचेरा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर इंसाफ खान को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर में इंसानियत शर्मसार! एक ही दिन में तीन मासूमों के साथ दरिंदगी, कांग्रेस ने दी ये चेतावनी