Fashion

Khelo India Winters Games: गुलमर्ग में खेलो इंडिया के चौथे संस्करण का उद्घाटन, देशभर के 800 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग



<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu-Kashmir News:</strong> खेलो इंडिया के चौथे संस्करण की शुरुआत के साथ ही गुलमर्ग में हर तरफ स्नोबोर्डिंग, अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग और स्नो माउंटेनियरिंग सहित विभिन्न शीतकालीन खेल हो रहे है. इस बार इन खेलों में केवल ऐसे खेलों का आयोजन किया गया जो ओलम्पिक में होते है. इसके पीछे का मक़सद भारत से आने वाले ओलम्पिक के लिए खिलाडी तैयार करना है. पिछले विंटर ओलम्पिक में भारत से केवल एक खिलाड़ी क्वालीफाई कर सका था लेकिन इस बार सरकार ओलम्पिक को निशाना बना कर खेल नीति को तैयार कर चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर के खेल विभाग के सचिव सरमद हफ़ीज़ ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि गुलमर्ग दुनिया की बेहतरीन स्की डेस्टिनेशन में गिना जाता हैं और गुलमर्ग ने अब तक देश को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी दिए हैं. जिन्होंने ओलम्पिक के अलावा कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया हैं. गुलमर्ग हमेशा अपने बर्फ की पाउडर और वाइल्ड अल्फाइन स्की स्लोप के लिए माना जाता हैं. देश भर से आए खिलाड़ियों के लिए गुलमर्ग से बेहतरीन जगह विंटर खेलों के लिए कोई नहीं है. यहां की स्लोप्स और पावेदर भी बहुत मशहूर हैं. सरकार खिलाड़ियों के बहुत कुछ कर रही है अगर थोड़ा और काम किया गया तो यहां अंतर्राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिता हो सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिसंबर-जनवरी में बर्फबारी न होने से तैयारी पर पड़ा असर</strong><br />नॉर्डिक स्कीइंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली कंचन ने कहा कि मैं यहां पहली बार आई हूं और बहुत ज्यादा प्रभावित हुई हूं. दिसंबर और जनवरी में बर्फ ना होने के वजह से खिलाडी, प्रशासन और स्थानीय लोग निराश थे. जिसकी वजह से खेलो इंडिया खेलों को भी स्थगित करना पड़ा. फरवरी में कुदरत की मेहरबान हुई और भारी बर्फबारी हुई जिसके बाद प्रशासन ने इन खेलों को शुरू किया. इस बार खेल देरी से ही सही लेकिन बहुत अच्छे से आयोजित हो रहे है. किसी भी तरह की दिक़्क़त नहीं है. हिमाचल से आई एक खिलाड़ी ने कहा कि हम किस्मत वाले हैं कि बर्फबारी हुई, लेकिन दिसंबर-जनवरी में बर्फबारी ना होने के कारण हमारी तैयारी पर ज़रूर असर पड़ा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग में 20 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे भाग</strong><br />20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए खिलाडी अगले चार दिन तक अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे. जबकि 10 राज्य सकी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. खेलो इंडिया खेलों का आयोजन एक खिलाड़ी को उसका हुनर दिखाने के लिए एक मंच देता हैं जो राष्ट्रीय और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाता हैं. खेलो इंडिया का आयोजन जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग, गुलमर्ग विकास प्राधिकरण और अन्य हितधारक विभागों के सहयोग से युवा सेवा एवं खेल विभाग और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद द्वारा किया गया है. केंद्रीय खेल मंत्रालय और UT सरकार की अंथक कोशिशों के कारण आज चौथे एडिशन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता बन हो पा रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन</strong><br />यूथ स्पोर्ट्स विभाग के सेक्रेटरी सर्मद हाफ़िज़ ने कहा इस बार हमने बेहतर इंतज़ाम किए हैं. हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के तर्ज़ पर इन खेलों को आयोजित किया हैं और कोशिश की जा रही है कि गुलमर्ग में इंटरनेशनल चैंपियनशिप करा सके. खेलों का उद्घाटन जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया. खेलों इंडिया शीतकालीन खेलों का चौथा संस्करण देश के अन्य हिस्सों में आयोजित खेलों इंडिया खेलों की तर्ज पर ही हैं और यह प्रतियोगिता 5 दिनों तक चलेगी. इस आयोजन ने स्थानीय संस्कृति और व्यंजनों और खिलाड़ियों को तो बढ़ावा मिला ही है साथ ही जम्मू-कश्मीर में शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:<a title=" Satyapal Malik CBI Raids: सत्यपाल मलिक के पैतृक गांव हिसावदा पहुंची CBI, सामने आईं छापे की पहली तस्वीरें" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-satyapal-malik-news-cbi-reached-satyapal-malik-s-ancestral-village-hisawada-first-pictures-of-the-raid-surfaced-2619708" target="_blank" rel="noopener"> Satyapal Malik CBI Raids: सत्यपाल मलिक के पैतृक गांव हिसावदा पहुंची CBI, सामने आईं छापे की पहली तस्वीरें</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *