Khandwa Murder Case brother killed sister husband due to their love marriage
MP Murder Case: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भाई ने बहन का सुहाग उजाड़ दिया. उसने जीजा की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी बहन के प्रेम विवाह से नाराज चल रहा था. सनसनीखेज वारदात मोघाट थाना क्षेत्र के खानशाहवली की है. सोमवार को शोएब और शाहरुख के बीच सड़क पर विवाद हुआ. आरोप है कि शाहरुख ने शोएब पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. चाकू के हमले में शोएब गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया.
ज्यादा खून बह जाने की वजह से शोएब की मौत हो गयी. पुलिस शोएब की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंची. बताया गया है कि दोनों युवक रिश्ते में साला और जीजा हैं. बहन के प्रेम विवाह से नाराज शाहरुख लगातार जीजा शोएब को धमकियां देता रहता था. उसने बहन से जीजा को सबक सिखाने की चेतावनी दी थी. सोमवार को दोनों का आमना-सामना हो गया. विवाद के बाद शाहरुख ने शोएब को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल शोएब काफी देर तक सड़क पर खून से लथपथ पड़ा रहा.
प्रेम विवाह से नाराज था भाई
सड़क पर घायल पड़े युवक को समय पर मदद नहीं मिली. राहगीर अस्पताल पहुंचाने के बजाय वीडियो बनाने में लगे रहे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया. चश्मदीदों के अनुसार शहर में बारिश की वजह से सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी. इसी दौरान जीजा और साले में विवाद हुआ. साले ने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में शोएब सड़क पर काफी देर तक पड़ा रहा. वारदात होने के बाद काफी तादाद में भीड़ भी जमा हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. मृतक शोएब ऑटो चलाता था. वहीं, शाहरुख की फुटपाथ पर जूते-चप्पल की दुकान है.
जीजा की चाकू से कर दी हत्या
सीएसपी अरविंद सिंह तोमर का कहना है कि गुलशन नगर निवासी शोएब की हत्या साले शाहरुख ने ही की है. मृतक का विवाह करीब दो माह पहले शाहरुख की बहन से हुआ था. दोनों के बीच विवाद का कारण जांच में मालूम चलेगा. जानकारी पाकर मौके पर पुलिस तत्काल पहुंची. आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ।