Khandwa Banners Not To Wearing Indecent Clothes Hindu Organization To Visit Mandir In Mp Know Ann | Khandwa News: खंडवा में हिंदू जागरण मंच ने प्रमुख मंदिरों के बाहर लगाए पोस्टर
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में हिंदू जागरण मंच ने शहर के प्रमुख मंदिरों के बाहर पोस्टर, बैनर लगाए हैं. जिस पर लिखा हुआ है कि विनम्र निवेदन है कि महिलाएं एवं पुरुष मन्दिर परिसर में अंग प्रदर्शक, असभ्य व अशोभनीय कपड़े जैसे जीन्स टी-शर्ट, हाफ पेन्ट, नाइट सूट, लोअर, बरमूडा, शार्टस् आदि पहनकर मन्दिर में प्रवेश ना करे. भारतीय संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा में ही मन्दिर में प्रवेश करें.
बता दें कि ये बैनर पोस्टर ऐसे समय में लगे हैं, जब गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में दर्शन करने अधिक संख्या में भक्त पहुंचते हैं. वहीं खंडवा के प्रसिद्ध संत दादाजी धूनीवाले की समाधि स्थल पर बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में आते हैं. बड़े शहरों से आने वाले श्रद्धालु अक्सर इस तरह के वस्त्र पहनते हैं जिसमें शरीर के अंग आसानी से नजर आते हैं.
जागरण के लिए यह पोस्टर बैनर लगाए गए हैं
मंदिरों में पोस्टर लगाने वाले हिन्दू जागरण मंच के डॉ, अनीष अरझरे ने बताया कि भारतीय संस्कृति की रक्षा हेतु यह कदम उठाया है. हमारे देश की बहनें पाश्चात्य वेशभूषा धारण करने लगी हैं. मठ, मंदिरों में भी वही वस्त्र पहनकर जाने लगी है. जिससे मन्दिर की मर्यादा का उल्लंघन होता है. हमारा निवेदन है कि भारतीय परिवेश को अपनाते हुए उन्हीं वस्त्रों में मन्दिर में प्रवेश करें. जिससे हमारी संस्कृति की रक्षा हो सके. इसी जनजागृति को लेकर हिंदू जागरण मंच के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है.
खंडवा में मंदिरों के बाहर हिंदू जागरण मंच ने फ्लेक्स बैनर लगाए हैं, जिन पर लिखा है कि “विनम्र निवेदन महिलाएं एवं पुरुष मंदिर परिसर में अशोभनीय कपड़े जैसे जीन्स टी-शर्ट, हाफ पेन्ट, नाइट सूट, लोअर, बरमूडा, शार्टस् पहनकर प्रवेश न करें.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Survey: मध्य प्रदेश के किस रीजन में कांग्रेस-BJP एक दूसरे से आगे-पीछे? सर्वे के आंकड़ों ने चौंका डाला