Sports

Khalistani Terrorist Sukha Duneke Killed In Canada In Inter-gang Rivalry: Sources – कनाडा : खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा दुनेके आपसी गैंगवार में मारा गया- सूत्र


कनाडा : खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा दुनेके आपसी गैंगवार में मारा गया- सूत्र

नई दिल्‍ली:

खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर ही हत्‍या को लेकर भारत-कनाडा आमने-सामने हैं, इस बीच कनाडा में एक और खालिस्‍तानी नेता सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुनेके का भी कत्ल हो गया है. सूत्रों की मानें तो सुक्खा दुनेके आपसी गैंगवार में मारा गया है. वह पंजाब से जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था. बताया जा रहा है कनाडा के समय के मुताबिक, लगभग पांच घंटे पहले सुक्‍खा की हत्‍या हुई, उसे कनाडा के विनिपिग में गोलियां मारी गई हैं. 

यह भी पढ़ें

बता दें कि भारत की राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जो बुधवार को 43 गैंगस्टर की जो लिस्ट जारी की थी, उसने सुक्‍खा का भी नाम था. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

कौन था सुक्खा दुनेके…?

  • सुक्खा दुनेके कनाडा में A कैटेगरी का गैंगस्टर था. 
  • पंजाब के मोगा का रहने वाला सुक्खा दुनेके साल 2017 में भारत से फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा भाग गया था. 
  • आतंकी अर्शदीप डल्ला का बेहद करीबी था सुक्खा दुनेके.

सूत्रों ने बताया कि सुक्‍खा दुनेके कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का हिस्सा था. वह कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डाला का भी करीबी रहा है. सुक्‍खा दुनेके की हत्या भारत और कनाडा के बीच एक बड़े राजनयिक विवाद के दौरान हुई है, जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया था कि उनकी सरकार के पास “विश्वसनीय आरोप” है, जो भारत सरकार के एजेंटों को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह की हत्या से जोड़ते हैं. जून में कनाडा की धरती पर निज्जर की हत्‍या हुई थी. हालांकि, भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए ‘बेतुका’ बताया है.

पीएम ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा ने एक-एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है. साथ ही बुधवार को भारत ने कनाडा में अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी में कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और वहां यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें :-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *