Khalistani Terrorist Harpreet Singh aka happy pasia Arrested by fbi in the United States more details ann
Khalistani Terrorist Harpreet Singh Arrested: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कथित तौर पर भारत और अमेरिका में पुलिस स्टेशनों पर कई हमलों की योजना बनाने में शामिल था. एफबीआई सैक्रामेंटो ने स्थानीय और भारतीय भागीदारों के साथ समन्वय करके जांच की.
हरप्रीत सिंह पर लगा है ये बड़ा आरोप
हरप्रीत सिंह पर भारत में पुलिस स्टेशनों और चंडीगढ़ में एक सेवानिवृत्त पंजाब पुलिस अधिकारी के घर पर ग्रेनेड हमले की योजना बनाने का आरोप है. वह बाबर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) नामक एक विदेशी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है, जो 1970 के दशक में बनाया गया था और राजनीतिक हत्याओं, सशस्त्र हमलों और आतंकवादी बम विस्फोटों में शामिल रहा है.
16 अप्रैल को किया गया था गिरफ्तार
हरप्रीत सिंह को 16 अप्रैल को सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में एफबीआई और इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) एजेंटों द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वह भारत में कई हिंसक जबरन वसूली और धमकी देने वाले अभियानों में शामिल था.
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने दी ये जानकारी
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि हरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. वह एक विदेशी आतंकवादी गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था.
एफबीआई को शक है कि हरप्रीत सिंह भारत और अमेरिका में पुलिस थानों पर कई हमलों की साजिश में शामिल था. यह जांच एफबीआई सैक्रामेंटो यूनिट ने की, जिसमें भारत और अमेरिका की स्थानीय एजेंसियों का सहयोग रहा. काश पटेल ने ट्वीट में लिखा, “हम हिंसा फैलाने वालों को ढूंढ़ निकालेंगे, चाहे वे कहीं भी हों. सभी एजेंसियों का बेहतरीन काम रहा और अब न्याय होगा.”
CAPTURED: HARPREET SINGH, part of an alleged foreign terrorist gang here illegally in the United States, who we believe was involved in planning multiple attacks on police stations both in India and the United States.@FBISacramento conducted the investigation coordinating with… pic.twitter.com/JKB1dfjo2P
— FBI Director Kash Patel (@FBIDirectorKash) April 21, 2025
ये भी पढ़ें-