Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu On India Canada Row In Exclusive Interview On Abp News
Gurpatwant Singh Pannu Exclusive: भारत-कनाडा के कूटनीतिक रिश्ते इस वक्त खराब दौर में हैं. एक आतंकवादी की हत्या का आरोप कनाडा ने भारत और हमारी एजेंसी पर लगाया है. भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. दोनों देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. कनाडा में भारत विरोधी ताकतें रेफरेंडम के नाम पर देश को बांटने की साजिशें रच रही हैं. वहां रह रहे हिन्दुओं को धमकियां दी जा रही हैं.
ये सब कुछ खालिस्तान के नाम पर हो रहा है. ये प्रोपेगेंडा क्या है? खालिस्तान का गुब्बारा कौन फुलाता है? एबीपी न्यूज़ ने अपने पब्लिक इंटरेस्ट शो में खालिस्तान के प्रोपेगेंडा को हवा देने वाला मोस्ट वांटेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से बात की. गुरपतवंत सिंह पन्नू के विचारों से एबीपी न्यूज़ सहमत नहीं है. हम इसके दावों और इल्जामों की पुष्टि नहीं करते, लेकिन देश हित में भारत विरोधी ताकतों को एक्सपोज करना है. इसलिए ये इंटरव्यू जरूरी है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने क्या कहा?
भारत में मोस्ट वांटेड आतंकी होने के सवाल पर एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि आतंकवादी कौन है और कौन नहीं. मैंने कब आतंकवाद फैलाया, मुझे एक घटना के बारे में बताओ.
“रेफरेंडम कराओ, मैं भारत आ जाता हूं”
उन्होंने कहा कि आप चाहते हो कि मैं वहां आ जाऊं और फिर आप मुझे जेल में डाल दो. आप रेफरेंडम कराओ में कल ही भारत आ जाता हूं. हम संविधान को नहीं मानते. जिस दिन खालिस्तान बनेगा, सबको उनका हक मिलेगा.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि हम भगत सिंह को अपना आदर्श नहीं मानते, भारत वाले मानते हैं. एनआईए ने मेरे ऊपर इनाम रखा है. पन्नू ने दावा किया कि हरदीप सिंह निज्जर को भारत की एजेंसी ने मरवाया है. हरदीप सिंह निज्जर मेरे भाई की तरह थे.
आईएसआई से संबंध पर क्या कहा?
पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई खालिस्तान आंदोलन चलाती है? इस सवाल पर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि हमारा पाकिस्तान और आईएसआई से कोई संबंध नहीं है. मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया. एक्सीडेंट की खबर पर पन्नू ने कहा कि ये सब मीडिया ने किया था.
ये भी पढ़ें-
महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास, राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह का वार- हमारे 29 OBC मंत्री हैं