Khair Bypoll Election 2024 UP CM Yogi Adityanath Rally Allegation on SP and Congress ann | ‘सपा और कांग्रेस की सरकारों ने युवाओं के हक पर डाली थी डकैती’
Khair Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट होने उपचुनाव में प्रचार प्रसार की रफ्तार तेज हो गई. अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां जट्टारी में एक जनसभा को संबोधित किया.
जट्टारी की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपछ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग मुस्लिम लीग का समर्थन करते हैं. ये लोग मुस्लिम लीग को पसंद करने वाले लोग है. हालांकि देशवासियों ने उनकी लीग चलने नहीं दी.
‘सपा के मंसूबे नहीं होंगे सफल’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुस्लिम लीग की स्थापना कराची, इस्लामाबाद या ढ़ाका में नहीं बल्कि अलीगढ़ में 1906 में हुई थी. मुस्लिम लीग ने समाज को बांटने का काम किया और वही काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है, लेकिन इनके मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे.
अपने सरकार की पीठ थपथपाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 से पहले यहां कर्फ्यू लगा करते थे, बेटियों की इज्जत खतरे में थी. लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ने लोगों के भविष्य को उज्ज्वल कर दिया.”
सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया, “रेलवे, एयरपोर्ट, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है. इस क्षेत्र की वैल्यू दिल्ली से ज्यादा होने वाली है.”
उन्होंने कहा, “फिल्म सिटी को बनने दीजिए सबसे ज्यादा लाभ आपका ही होने वाला है. हर गरीब को राशन की सुविधा, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन और मकान देने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है.”
इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकार ने युवाओं के हक पर डकैती डाली थी.” उन्होंने कहा, “अयोध्या के मंदिर के लिए 500 सालों तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन ये निर्माण बीजेपी के डबल इंजन के सरकार में ही साकार हो पाया है.
‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर कही ये बात
सीएम योगी आदित्यना एक बार फिर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को मंच से जोरशोर से बुलंद किया. उन्होंने कहा, “अयोध्या में हम कटे थे, मथुरा में हम बंटे थे. बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.” मुख्यमंत्री ने कहा, “विकास, सुरक्षा और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की हमारी जिम्मेदारी है.”
योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, “समाज को बांटने वालों से सावधान रहना पड़ेगा. अपराध करने वाले लोगों की जगह जहन्नुम होनी चाहिए.”
‘पाकिस्तान की कांप जाएगी रूह’
सीएम योगी ने कहा, “पाकिस्तान की रूह कंपाने के लिए आलीगढ़ में डिफेंस कॉरीडोर का निर्माण कराया गया है. अलीगढ़ की तोप जब पाकिस्तान की तरफ चलेगी तो पाकिस्तान कांप जाएगा.”
मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खैर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा,”सुरेंद्र दिलेर के परिवार ने भारतीय जनता पार्टी का हमेशा साथ दिया है.” इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरेंद्र दिलेर के दादा और पिता का जिक्र कर उनकी तारीफ की.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने मुस्लिम लीग से की सपा की तुलना, कहा- ‘ये लोग सत्ता को अपनी बपौती…’