Fashion

Keshav Prasad Maurya statement on Holi and Namaz controversy | होली और नमाज विवाद के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान, जानें


Holi 2025: उत्तर प्रदेश में होली और जुमा को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश में  मज़बूत क़ानून व्यवस्था होने का दावा किया. वहीं समाजवादी पार्टी पर भी बिना नाम लिए तंज कसा और कहा कि होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा विरोधियों को पीडीए की फसल काटने का मौका नहीं मिल पाएगा. 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि- ‘होली की हार्दिक शुभकामनाएं! यूपी में कानून व्यवस्था मजबूत है, जिला प्रशासन संवाद स्थापित कर होली और नमाज को सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न कराएगा. पहले भी होली और नमाज एक ही दिन बिना किसी विवाद के हो चुके हैं, इस बार भी त्योहार प्रेम और भाईचारे के साथ मनेगा.’

सपा का नाम लिए बिना कसा तंज
केशव मौर्य ने कहा- ‘जैसे महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, वैसे ही होली भी शांति और उल्लास के साथ पूरी होगी. फर्जी PDA (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) को वोटों की फसल काटने का कोई मौका नहीं मिलेगा. रंगों के इस पावन पर्व की मंगलकामनाएँ!’ दरअसल यूपी में इन दिनों होली और जुमे की नमाज को लेकर बयानबाजी देखने को मिल रही है. 

पूरे विवाद की शुरुआत संभल सीओ अनुज चौधरी के उस बयान से शुरू हुई, जिसमें उन्होंने होली पर मुस्लिमों को घर में रहने की सलाह दे डाली थी. उन्होंने कहा कि होली साल में एक बार आती है जबकि जुमा साल में 52 बार आता है अगर किसी को रंग से दिक्कत है तो वो घर से बाहर न निकले. उनके इस बयान के बाद यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए मुस्लिमों को महिलाओं की तरह तिरपाल का बुर्का पहनने की  हिदायत दे दी थी. वहीं प्रशासन की ओर से भी होली और जुमे की नमाज को शांति से संपन्न कराने की तैयारी की गई है. कई जिलों में नमाज का वक्त बदल दिया गया तो वहीं कई मस्जिदों को तिरपाल से भी ढका गया है. 

Exclusive: ‘कहां लिखा है रंग लगाने से…’ होली और जुमे की नमाज के बीच योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *