Fashion

Keshav Prasad Maurya Says Azam Khan Is Responsible For Kumbh Mela Stampede In 2013 Not Know ABCD | UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य बोले


UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) की अक्षमता को 2013 कुंभ मेले (Kumbh Mela) में हुई भगदड़ के लिए जिम्मेदार बताया. डिप्टी सीएम ने तंस कसते हुए कहा कि ‘‘कुंभ मेले की ‘एबीसीडी’ नहीं जानने वाले को कुंभ के समय नगर विकास मंत्री बना दिया गया.”

वर्तमान प्रयागराज, तत्कालीन इलाहाबाद में संगम पर आयोजित 2013 के कुंभ मेले में हुई भगदड़ में 42 लोगों की मौत हुई थी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘एक ऐसा व्यक्ति जो कुंभ मेले की एबीसीडी नहीं जानता उन्‍हें कुंभ का मंत्री बनाया गया था.’’ डिप्टी सीएम ने कहा, ‘‘2012 में मैं एक विधायक था और 2013 में जब प्रयागराज में कुंभ मेला आयोजित किया गया था, तब मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव कुंभ में स्नान करने नहीं गये. उनके (अखिलेश यादव) के चचा मोहम्मद आजम खान नगर विकास मंत्री थे और उन पर कुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी थी.’’

UP Politics: यूपी में ‘मिशन 80’ के लिए BJP की मुस्लिम वोटर पर नजर, आजम खां के गढ़ रहे रामपुर से होगी शुरुआत?

विरोधी कर रहे पीएम उम्मीदवार के तलाश
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तब मेले में भगदड़ मची थी और लोगों की जान चली गयी थी. उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो कुंभ मेले की एबीसीडी नहीं जानता उन्‍हें कुंभ का मंत्री बनाया गया था.’’ यहां आयोजित एक सम्मेलन में मौर्य से जब पूछा गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मंत्र क्या है तो उन्होंने कहा, मंत्र बताने की जरूरत नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का नतीजा यह है कि विरोधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं, और उन्हें एक भी नहीं मिल पा रहा है.’’

उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड पर की गई टिप्पणी पर कहा, “भारत का संविधान नहीं है पर्सनल लॉ बोर्ड. समान नागरिक संहिता का उल्लेख भारत के संविधान में किया गया है जिसे लागू करना समय की मांग है. यह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को और सशक्त करेगा.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *