Keshav Prasad Maurya on Azam Khan letter sa Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav are competing for Muslim ann | आजम खान की चिट्ठी पर केशव मौर्य बोले
UP News: जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान की चिट्ठी पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. आजम खान की चिट्ठी को लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक बेंगलुरु में शुरू हुआ इंडी गठबंधन चुनाव आते-आते कई हिस्सों में बंट चुका है. केशव मौर्य ने एक फिल्मी गाने की लाइन के आधार पर कहा है कि इंडी गठबंधन के टुकड़े अनेक हुए, कोई यहां गिरा-कोई वहां गिरा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने और महाराष्ट्र में भी बीजेपी गठबंधन की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के बाद अब हालात बदल चुके हैं. इंडी गठबंधन के लोगों का विश्वास राहुल गांधी के नेतृत्व से उठ गया है. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं में अब खुद नेता बनने की होड़ मची हुई है. उनका कहना है कि मौजूदा हालात के मद्देनजर कांग्रेस और इंडी गठबंधन में शामिल दलों का अब कोई भविष्य नहीं है.
आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बन रहा देश- केशव
उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने 2047 तक का विकास का रोड मैप देश के सामने पहले ही रख दिया है. पीएम मोदी की अगुवाई में देश आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बन रहा है, इसलिए जनता बीजेपी के साथ खड़ी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से पहले राहुल गांधी के संभल जाने के सवाल पर चुटकी ली है और तंज कसते हुए कहा है कि दोनों नेताओं यानी राहुल और अखिलेश में मुस्लिम वोटों को लेकर होड़ मची हुई है.
आजम खान ने मुसलमान की स्थिति पर लिखी चिट्ठी, अफजाल अंसारी बोले- ‘वह बड़े नेता हैं जो महसूस…’
केशव मौर्य के मुताबिक यूपी में हुए उपचुनाव ने इस बात को साबित कर दिया है कि मुस्लिम वोट बैंक अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पास नहीं बचा है, बल्कि एक बड़ा हिस्सा बीजेपी के पास आ चुका है. उन्होंने कहा है कि उप चुनाव में बड़ी संख्या में यादव मतदाताओं ने भी बीजेपी को वोट किया है, इसीलिए राहुल गांधी – अखिलेश यादव और आजम खान सभी बेचैन हैं. आने वाले दिनों में होने वाले चुनावों के नतीजे इन्हें और बेचैन करेंगे.