News

Kerala Man Commits Suicide After Writing His Own Own Obituary RIP Ajmal On Instagram


Kerala Man Suicide: केरल को अलुवा में एक 28 वर्षीय शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में ही शोक संदेश पोस्ट करके खुदकुशी कर ली. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शख्स ने शोक संदेश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था.

पुलिस के मुताबिक शख्स का नाम अजमल शेरीफ था. शुक्रवार (8 दिसंबर) की शाम करीब साढ़े छह बजे अजमल का शव उसके घर के एक कमरे के अंदर लटका हुआ पाया गया.

क्या थी आत्महत्या की वजह?

पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिवार ने कहा कि अजमल थोड़ा डिप्रेशन में था क्योंकि उसे अच्छी जॉब नहीं मिल सकी थी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर अजमल के 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

पुलिस ने कहा कि आत्महत्या करने से पहले अजमल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट डाली थी, तस्वीर पर लिखा, ”रिप अजमल शेरीफ 1995-2023.”

यह भी पढ़ें- आतंकियों के हमले में घायल हुआ जम्मू-कश्मीर पुलिस का कॉन्सटेबल, हालत गंभीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *