News

Kerala Health Minister Accident: वायनाड जा रहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री का हुआ एक्सीडेंट, घायल हालात में अस्पताल में हुईं एडमिट


Veena George Accident: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बुधवार (31 जुलाई) को मल्लपुरम जिले में एक्सीडेंट हो गया. वीना जॉर्ज की गाड़ी मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस एक्सीडेंट में केरल की स्वास्थ्य मंत्री को मामूली चोटें आई हैं और उनका मंजेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. वह भूस्खलन प्रभावित जिले वायनाड के दौरे पर जा रही थीं. इस दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ.

वायनाड में आए भूस्खलन की वजह से अभी तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्री लगातार वायनाड के हालात पर नजर रख रही हैं. एनडीआरएफ ने बताया है कि वायनाड में हो रही भारी बारिश की वजह से दोबारा भूस्खलन होने का खतरा मंडरा रहा है. यही वजह थी कि स्वास्थ्य मंत्री वायनाड के दौरे पर जा रही थीं, ताकि घटनास्थल पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखी जा सके. वायनाड समेत केरल के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

वायनाड हादसे पर नजर रख रहीं वीना जॉर्ज

भूस्खलन को लेकर वीना जॉर्ज ने मंगलवार (30 जुलाई) को चल रही व्यवस्थाओं का आकलन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग निदेशालय का दौरा किया. केरल के स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने मौजूदा हालात की जानकारी दी और प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद अस्पताल में बेड्स की सटीक ट्रैकिंग के निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने जरूरत पड़ने पर अस्थायी अस्पताल स्थापित करने की भी सिफारिश की. उन्होंने मोबाइल मुर्दाघरों के इस्तेमाल सहित मौजूदा अस्पतालों में मुर्दाघर प्रणालियों का मूल्यांकन करने की जरूरत पर जोर दिया. 

वायनाड में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुसार, फायर एंड रेस्क्यू, सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ और लोकल इमरजेंसी रिस्पांस टीमों के सदस्य राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. डीएससी सेंटर कन्नूर से लगभग 200 भारतीय सेना के जवान और कोझिकोड से 122 टीए बटालियन भी घटनास्थल पर लोगों की मदद कर रही है. इसके साथ ही वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर, एक एमआई-17 और एक एएलएच भी बचाव कार्यों का समन्वय कर रहे हैं

यह भी पढ़ें: Wayanad Landslides: वायनाड लैंडस्लाइड से 151 की मौत, तबाही के बाद अब भी खतरा! रेड अलर्ट के बाद स्कूल कॉलेज बंद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *