News

Kerala Chalachitra Academy: मलयालम डायरेक्टर रंजीत का ‘केरल चलचित्र अकेडमी’ चीफ के पद से इस्तीफा, एक्ट्रेस ने लगाया था ‘बदतमीजी’ का आरोप


Ranjith quits Kerala Chalachitra Academy: मलयालम सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रंजीत ने रविवार (25 अगस्त) को केरल सरकार द्वारा संचालित होने वाले ‘केरल चलचित्र अकेडमी’ के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया. रंजीत का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है, जब कुछ दिन पहले ही बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2009 में उनके साथ बदतमीजी और छेड़छानी की थी. इस आरोप के बाद से ही रंजीत पर सवाल उठ रहे थे.

रंजीत के इस्तीफे की टाइमिंग एक और बड़े एक्टर के इस्तीफे से मैच कर रही है. सीनियर मलयालम एक्टर सिद्दीक ने भी ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्टे’ के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्दीक के साथ काम करने वाली एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि उन्होंने उसके साथ रेप किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त उसकी उम्र काफी कम थी. मलयालम इंडस्ट्री में होने वाले यौन अपराधों पर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके बाद से ही बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *