News

Kerala BJP leader Shobha Surendran made big allegation on CM Said Pinarayi Vijayan is the biggest don  | Kerala: पिनाराई विजयन सबसे बड़े डॉन- CM पर BJP की शोभा सुरेंद्रन का बड़ा आरोप, बोलीं


BJP Attack on Pinarayi Vijayan: केरल की शीर्ष भाजपा नेता शोभा सुरेंद्रन ने शनिवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को राज्य का सबसे बड़ा डॉन बताया. शोभा सुरेंद्रन ने कहा, “सीएम विजयन ने साफ कहा है कि वह केरल में मेरी मौजूदगी नहीं चाहते. वह मुझसे बहुत नाराज हैं. मैं उनकी बेटी वीणा विजयन सहित उनकी सभी चीजों पर नजर रख रही हूं इसलिए, वह मेरे खिलाफ हैं. यही बात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता ईपी जयराजन पर भी लागू होती है, जिन्होंने मुझसे भाजपा में शामिल होने के बारे में चर्चा की थी.”

बातचीत के दौरान शोभा सुरेंद्रन मीडिया के एक वर्ग पर जमकर बरसीं. यहां तक की उन्होंने कुछ संस्थानों के नाम भी लिए और आरोप लगाया कि वे उनके खिलाफ 2021 के कोडकरा हवाला मामले में मनगढ़ंत खबरें प्रकाशित कर रहे हैं. कथित तौर पर इस मामले में भाजपा नेताओं के शामिल होने की बात है. यह मामला इस हफ्ते की शुरुआत में एक बार फिर सुर्खियों में आया.

मुझे निशाना बनाया जा रहा- शोभा सुरेंद्रन 

शोभा ने कहा कि उनका भाजपा के पूर्व त्रिशूर जिला कार्यालय सचिव तिरुर सतीशन से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने हाल में खुलासा किया था कि कोडकरा से चोरी की गई नकदी राज्य के भाजपा नेताओं को चुनावी खर्च के लिए मिले हवाला धन का हिस्सा थी. नाराज शोभा ने कहा, “मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मुझे निशाना बनाया जा रहा है. मीडिया यह दिखा रहा है कि मैं ही तिरुर सतीशन के पीछे हूं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी. मैं इसका कड़ा जवाब दूंगी, क्योंकि मेरा इसमें कोई लेना-देना नहीं है.”

माकपा ने की जांच की मांग

माकपा ने इस पर नाराजगी जताते हुए आगे की जांच की मांग की है. इस मामले के लिए गठित एसआईटी ने 23 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. शोभा ने यह भी बताया कि करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले (जिसमें त्रिशूर के कुछ शीर्ष माकपा नेता शामिल हैं) में राष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से जांच पूरी नहीं हुई है. बहुत जल्द इसमें और भी चीजें सामने आएंगी. लोकसभा चुनाव में शोभा ने अलाप्पुझा सीट पर कड़ी टक्कर दी थी. वह तीसरे स्थान पर रही थीं.

यह भी पढ़ें- Kerala: पलक्कड़ के पास ट्रेन हादसा! केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 सफाई कर्मचारियों की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *