News

Kenya violence Indian High Commission issues advisory citizens asked exercise extreme vigilance


Kenya News: केन्या में इस समय करों को बढ़ाने के प्रस्ताव वाले एक विवादास्पद विधेयक को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसको लेकर  केन्या में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी की है. हिंसक विरोध प्रदर्शन से उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर केन्या में भारतीय उच्चायोग ने अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी.

हाल में ही केन्याई संसद द्वारा करों को बढ़ाने के प्रस्ताव वाले एक विवादास्पद विधेयक को पारित किया गया था. जिसके बाद से ही केन्या की राजधानी नैरोबी और देश के अन्य शहरों में हिंसक झड़पें और प्रदर्शन हो रहे हैं. 

जारी की गई एडवाइजरी

भारतीय उच्चायोग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए केन्या में मौजूद अभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करने और स्थिति सामान्य होने तक विरोध और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.’

भारतीय उच्चायोग ने आगे कहा, ‘यहां रहने वाले सभी भारतीय अपडेट के लिए स्थानीय समाचार, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल की मदद ले सकते हैं. भारत सरकार हालत पर नजर बनाए हुए हैं. आधिकारिक अनुमान के अनुसार, इस समय केन्या में 20,000 भारतीय रह रहे हैं. 

प्रदर्शनकारियों ने की थी संसद में घुसने की कोशिश 

विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को केन्या की संसद में घुसने की कोशिश की थी और आग लगा दी थी. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में कम से कम पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. दर्शनकारियों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सौतेली बहन नैरोबी ओबामा भी हैं. 

केन्या के राष्ट्रपति ने जारी किया बयान 

हालात को लेकर केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है. टैक्स डिबेट को खतरनाक लोगों ने प्रभावित किया है. इन लोगों की पहचान की जा रही है. देशद्रोही घटनाओं पर हम तुरंत एक्शन लेंगे.’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *