Fashion

Kedarnath Dham Rain Continuous Devotees Are Falling Sick Due To Getting Wet ANN


Kedarnath Dham News: केदारनाथ धाम में लगातार बारिश जारी है. हालांकि बारिश के बावजूद भी तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. धाम में दर्शनों के लिये तीर्थ यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के कारण धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्री बीमार भी पड़ रहे हैं. बीमार पड़ रहे तीर्थ यात्रियों के लिये डीडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान देवदूत बन रहे हैं. सुरक्षा जवान बरसात में ही बीमार यात्रियों को कंधे पर लादकर चिकित्सालय तक पहुंचा रहे हैं.

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ धाम में इस बार मौसम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. जून माह तक जहां धाम में लगातार बर्फबारी होती रही. वहीं अब धाम में बारिश का दौर जारी है. हालांकि इस बार बर्फबारी और बारिश के बीच रिकार्ड 11 लाख 20 हजार से अधिक भक्त अभी तक बाबा के दर्शन कर चुके हैं. हालांकि मानसून सीजन शुरू होने पर धाम में आने वाले भक्तों की संख्या में कमी भी आ गई है. तमाम प्रकार की कठिनाईयों को झेलते हुए प्रत्येक दिन तीन हजार से अधिक भक्त केदारनाथ पहुंच रहे हैं.

पैदल मार्ग पर लगातार बारिश होने के कारण कई यात्री बारिश में भीगकर बीमार हो रहे हैं. ऐसे में पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान देवदूत बन रहे रहे हैं. जवान बारिश के बीच दिन और रात के समय अपने कंधों में लादकर चिकित्सालय तक पहुंचा रहे हैं. इस यात्रा सीजन में अभी तक 1 लाख 20 हजार से अधिक यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई है, जबकि 4 हजार से अधिक यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. धाम में यात्रियों को बारिश से बचाने के लिये अस्थाई रेन शेल्टर भी लगा दिये गये हैं. अब यात्री इन रेन शेल्टरों के अंदर बारिश से बचते हुये दर्शन करने का इंतजार कर सकते हैं. फिलहाल आगामी दो माह तक धाम में लगातार बारिश होती रहेगी. ऐसे में यात्रियों को पैदल मार्ग पर संभल कर यात्रा करनी होगी और अपने साथ गर्म कपड़े, दवाईयां आदि ले जानी होंगी.

UP Politics: ‘खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी…खीर खाओ’, जयंत चौधरी के ट्वीट से यूपी की सियासी हलचल तेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *