Kedar Jadhav: केदार जाधव करेंगे सियासी पारी का आगाज, इस पार्टी में होंगे शामिल
Kedar Jadhav Latest News: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव मंगलवार (8 अप्रैल) से सियासी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. दरअसल, पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. वह दोपहर 3 बजे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक केदार जाधव बीजेपी में शामिल होंगे. केदार जाधव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे.
बीजेपी में शामिल होने का ऐलान करने से पहले केदार जाधव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रवींद्र चव्हाण से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता आशीष शेलार से भी मुलाकात की थी. उस समय ऐसी अफवाहें थीं कि केदार जाधव बीजेपी में शामिल होंगे.
कैसा रहा केदार जाधव अभी तक का करियर
केदार जाधव पुणे के रहने वाले हैं. उन्होंने भारत के लिए 73 एकदिवसीय मैच खेले हैं. टी-20 मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. केदार जाधव ने अब तक सिर्फ 9 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.33 की औसत से 122 रन बनाए हैं.
केदार जाधव ने साल 2010 में आईपीएल में पदार्पण किया था. केदार जाधव ने आईपीएल में 95 मैच खेले हैं. उन्होंने 81 पारियों में 1208 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 69 रहा है. केदार जाधव ने आईपीएल में 4 अर्धशतक लगाए हैं.
साल 2011 में वह कोच्चि टस्कर्स केरल टीम का हिस्सा थे. 2013 से 2015 तक दिल्ली टीम का हिस्सा बने और बाद में 2016 और 2017 में आरसीबी टीम में शामिल हुए. केदार जाधव 2018 से 2020 तक सीएसके टीम का हिस्सा रहे और फिर 2021 में उन्हें हैदराबाद की ओर से खेलने का मौका मिला.